Janta Ki Awaz
मनोरंजन

'छिछोरे' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब, कंगना रणौत बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

छिछोरे को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब, कंगना रणौत बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
X

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो रही है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार पुरस्कारों की घोषणा देर से हुई है। इस साल कुल 461 फीचर फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए रखा गया था।नेशनल मीडिया सेंटर में होने वाली इन पुरस्कारों की घोषणा की जानकारी पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए दी है। आपको बता दें 2019 के पुरस्कारों की घोषणा इस बार की जा रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है। छिछोरे फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज मुख्य किरदार में नजर आए थे।

कंगना रणौत को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है। कंगना को यह पुरस्कार फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए मिला है। वहीं मनोज बाजपेयी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए हैं। कंगना को चौथी बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। इससे पहले उन्हें फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए भी पुरस्कार मिल चुका है।

बेस्ट फीचर फिल्म - Marakkar Arabikkadalinte Simham (Malyalam)

बेस्टर मेल प्लेबैक सिंगर - केसरी - तेरी मिट्टी - B Praak

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पल्लवी जोशी

बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर) - विवेक रंजन अग्निहोत्री, ताशकंद फाइल फिल्म के लिए


Next Story
Share it