Janta Ki Awaz
मनोरंजन

कलवरी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित लघु फिल्म महामारी 2020 यूट्यूब पर हुआ रिलीज़

कलवरी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित लघु फिल्म महामारी 2020 यूट्यूब पर हुआ रिलीज़
X

यूपी के प्रतिभावान किंतु आजतक उपेक्षा के शिकार रहे युवा कलाकारों के लिए बेहतर मंच मुहैया कराने की कवायद में जुटे कलवरी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ने अभी हाल ही में कोरोना पर आधारित फिल्म रिलीज कर ये जतला दिया है कि आने वाले दिनों में सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर वो फ़िल्म का निर्माण करेगा जिसमे स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाता रहेगा।

कलवरी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बारे में आप भी जान ले ये महत्वपूर्ण जानकारी जो आप तक पहुंचाई जा रही है

कलवरी टूल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो कि नोएडा उत्तर प्रदेश से पंजीकृत है। कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में है कंपनी के पास ROC Certificate, MSME Certificate, WIFPA Certificate, GST Certificate तथा PAN, TAN इत्यादि सभी आवश्यक दस्तावेज भी मौजूद है। कंपनी वर्ष 2018 से फिल्म, वेब सीरीज, एल्बम, टीवी सीरियल्स, रियलिटी शोज,इवेंट मैनेजमेंट, ब्रांड प्रोमोशंस इत्यादि कार्यो में प्रयासरत है कंपनी का मुख्य उद्देश्य आस पास के क्षेत्रो के कलाकारों को एक्टिंग, सिंगिंग,डांसिंग और संगीत के क्षेत्र में निपुण बनाना तथा उनको रोजगार देकर सफल बनाना है।आज लाखो कलाकार अपना करियर बनाने के लिए देश के बिभिन्न शहरों में इधर

उधर भटक रहे है लेकिन कामयाबी का उचित मार्ग उनको कही नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते वे कलाकार निराश होकर अपने जीवन का लक्ष्य बदल देते है और

उनके अंदर का कलाकार समाप्त हो जाता है कलवरी फिल्म प्रोडक्शन ऐसे कलाकारों के लिए उचित मार्गदर्शन तथा रोजगार दोनों दृष्टि से बेहतर है। कलवरी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित कोरोना पर आधारित एक लघु फिल्म "महामारी 2020" यूट्यूब के कलवरी एंटरटेनमेंट चैनल पर रिलीज़ हो चुका है जिसमे 50 से अधिक नए कलाकरो ने काम किया है यह फिल्म ग्रामीण पृष्टभूमि

पर बनी एक ऐसे परिवार की कहानी है जो कोरोना काल में लाकडाऊन के वजह घर की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो जाने से और अमर बीमार हो जाने हो जाने से

पूरा परिवार कैसे जीवन यापन करता है फिल्म में अमर के दोस्तों आदित्तय और राहुल की अहम भूमिका है फिल्म में छोटे बच्चो ने भी शानदार अभिनय किया है।फिल्म में चौधरी और उसके साथियो का अभिनय सराहनीय है।कलवरी फिल्म प्रोडक्शन में काम करने के लिए इच्छुक कलाकार कंपनी में अपना पंजिकरण अवश्य करवाए और अपने करियर को एक नई पहचान दे। कलवरी फिल्म

प्रोडक्शन में निर्माधीन फिल्म, वेब वेब सीरीज आदि में काम करने के लिए कलाकारों को अवसर दिया जायेगा आप कंपनी के न. 8090 844 565 पर सीधे

संपर्क कर सकते है या कंपनी के वेबसाइट www.kalwari.com पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है

Next Story
Share it