Janta Ki Awaz
मनोरंजन

रब्बा मेरा यार मिला दे.... बना जिला मुरादाबाद का सबसे हिट गाना

रब्बा मेरा यार मिला दे....  बना जिला मुरादाबाद का सबसे हिट गाना
X

मुरादाबाद बिलारी नगर के मशहूर सिंगर , रैपर , गीत लेखक , हसन अंसारी का नया गाना रब्बा मेरा यार मिलादे मंडल का सबसे हिट वाइरल सोंग धोषित हो रहा है...इस गाने को हसन ने खुद गया कम्पोज़ किया तथा अपने दोस्त अलमास के साथ लिखा है...इस गाने के रिलीज़ होते ही इस पर नगर मैं धमाल मचा कर रख दिया है...हर किसी के मुँह पर सिर्फ़ यह गाना है और बीते दिनो मैं इस गाने पर काफ़ी अच्छा रेस्पॉन्स जनता का देखने को मिल रहा है और तो युवा पीड़ी को हसन का यह गाना सबसे बेस्ट माना जा रहा है...जो कि यह गाना नैनीताल की वादियों मैं इसकी शूटिंग की गयी है और नगर के जरीफ अंसारी ( ब्लड डोनर ) व उनके साथी शहनूर , तारिक , अरिश व ज़मीर आलम उनकी टीम व डायरेक्टर शमून द्वारा फ़िल्माया गया है...

रिलीज़ के पहले से इसका प्रचार काफ़ी चला और गाने के रिलीज़ होते ही इसने आग लगा दी....फ़िलहाल यह गाना टोनडेन , फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम व यूटूब पर काफ़ी वाइरल हो कर चल रहा है और मुकेश अम्बानी व दूसरे इंटर्नैशनल म्यूज़िक एप जीयो सावन , स्पॉटिफ़ाई , ऐपल म्यूज़िक , हंगामा व अमेज़ोन जैसी गाना वेबसाइटें पर 0.18$ मैं बिक रहा है साथ ही साथ लोगों का प्यार देखने को भी मिल रहा है...

हसन को बचपन से ही गाने का शौक़ था और यह शौक़ उनकी कामयाबी का रास्ता साबित हो रहा है...हसन फ़िलहाल मैं अपनी पढ़ाई इस कोरोना काल मैं घर से ऑनलाइन क्लास द्वारा कर रहे है...हम हमको बतादे की वह चीन के चिचिहार शहर से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई भी कर रहे हैं...तो चाइना मैं भी अपनी यूनिवर्सिटी मैं उन्होंने अपने गाने से सबका दिल जीत चुके हैं तो वह इसी रास्ते अपनी दोनो पैशन पढ़ाई व सिंगिंग को फ़ॉलो कर रहे है

उनके पिता डॉक्टर जे०डे अंसारी भी बिलारी नगर के मशहूर डॉक्टरो मैं से एक हैं...तो इस सफलता के पीछे उनके घरवालों का व उनके समाज मैं लोगों का काफ़ी सपोर्ट हैं....हसन अंसारी के इंस्टाग्राम पर 13 हज़ार फ़ॉलोवर्स हैं जो कि एक काफ़ी बड़ी पोपुलेरिटी देखने को मिल रही है....हसन ने इंस्टाग्राम के द्वारा नामी मशहूर बॉलीवुड के सिंगर रफ़्तार की एल्बम "मिस्टर नायर" मैं भी गीत लेखक का भी काम किया है....और इसके साथ साथ उन्होंने लाइव सेशन पर नेहा कक्कड़ , एमीवय व ऐजाज खान के साथ भी बातचीत की है....तो इस मुक़ाम पर पहुँचने के लिए उन्होंने कई सालों से मेहनत की है और अपना नाम बनाया है...और हसन इस कामयाबी का श्रेय उनके सारे चाहने वालों को व अपने घरवालों को दे रहे हैं और सबको दिल से शुक्रिया कह रहे की जनता , व घरवालों के प्यार के बिना वह कुछ नहीं है तो उनके यूटूब चैनल का नाम आईडीएस म्यूज़िक रिकोर्डस है तो जाकर उनके नए गाने की विडीओ देखिए और सब्स्क्राइब कीजिए और अपना सपोर्ट बनाए रखिए !....... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it