Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मोदी के भाषण में राजीव गांधी के जिक्र पर भड़के राहुल और प्रियंका, ट्वीट करते हुए दिया जवाब

मोदी के भाषण में राजीव गांधी के जिक्र पर भड़के राहुल और प्रियंका, ट्वीट करते हुए दिया जवाब
X

नई दिल्ली, । जैसे-जैसे चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने चुनावी भाषण के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र किया था। जिसपर रविवार के प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर जमकर वार किया। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा मोदी जी, लड़ाई खत्म हो गई है। आपका कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मेरे पिता के बारे में अपनी आंतरिक विश्वास को प्रस्तुत करना आपकी रक्षा नहीं करेगा। राहुल ने आगे लिखा की आपको मेरा बहुत सारा प्यार।

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। इसका जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी 'यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता'।







गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार को चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि आपके (राहुल गांधी) पिता को उनके दरबारी मिस्टर क्लीन कहा करते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में हुआ।

Next Story
Share it