Janta Ki Awaz
दुनिया

कोरोना संकट के बीच व्हाइट हाउस में हुआ वैदिक शांति पाठ, ट्रंप ने कहा शुक्रिया

X

अमेरिका इस वक्त कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. इस बीच शुक्रवार को अमेरिका ने अपना राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस मनाया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की मौजूदगी में व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में प्रार्थना दिवस मनाया गया, इस दौरान यहां वैदिक शांति पाठ का उच्चारण भी किया गया.

यहां शांति पाठ के उच्चारण के लिए खास हिन्दू पंडित को बुलाया गया था. स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट ने यहां वैदिक मंत्र का उच्चारण किया. सिर्फ शांति पाठ नहीं बल्कि यहां अन्य सभी धर्मों के गुरुओं को बुलाया गया था और मंत्रों, प्रार्थना का उच्चारण किया गया.

हर किसी ने इस वक्त कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे अमेरिका की अच्छी सेहत की दुआ मांगी और प्रार्थना की कि इस संकट से जल्द से जल्द बाहर आ सकें. पुजारी हरीश ने पहले संस्कृत में इस मंत्र का उच्चारण किया, फिर वहां मौजूद लोगों के लिए अंग्रेज़ी में इसका अनुवाद किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस प्रार्थना के लिए पुजारी का शुक्रिया अदा किया. डोनाल्ड ट्रंप ने यहां संबोधन में कहा कि अमेरिका इस वक्त बड़े संकट से जूझ रहा है, ऐसे में हम सभी प्रार्थना करते हैं कि भगवान हमारी रक्षा करेंगे.

Next Story
Share it