Janta Ki Awaz
दुनिया

भूकंप के तगड़े झटके से दहला फि‍लि‍पींस, 6.6 मापी गई तीव्रता, भारी नुकसान की आशंका

भूकंप के तगड़े झटके से दहला फि‍लि‍पींस, 6.6 मापी गई तीव्रता, भारी नुकसान की आशंका
X

दक्षिणी फि‍लि‍पींस में मंगलवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप से इलाके में नुकसान की आशंका है। भूकंप के झटके इतने तेज थे लोग दहशत से इधर-उधर भागने लगे। अमेरिकी जीओलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) के मुताबिक, फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताब‍िक, यह भूकंप के झटके मिंडानाओ द्वीप (island of Mindanao) के इलाके में दर्ज किए गए। इसी इलाके में महीने की शुरुआत में भी भूकंप के तगड़े झटके दर्ज किए गए थे। 6.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र दावो शहर के आस पास था। यही नहीं दो हफ्ते पहले भी इस इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों मकान ध्‍वस्‍त हो गए थे।

अधिकारियों के मुताबिक, 6.6 तीव्रता के इस भूकंप से भी भारी नुकसान की आशंका है। हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि फि‍लि‍पींस पैसिफिक 'रिंग ऑफ फायर' का एक हिस्सा है जो तीव्र भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है। रिंग ऑफ फायर' (Ring of Fire) का क्षेत्र जापान दक्षिण पूर्व एशिया से प्रशांत बेसिन तक फैला हुआ है।

Next Story
Share it