Janta Ki Awaz
दुनिया

शिखर धवन की जगह रिषभ पंत को किया गया टीम में शामिल

शिखर धवन की जगह रिषभ पंत को किया गया टीम में शामिल
X

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण विश्व कप से 21 दिनों के लिए विश्व कप से बाहर कर दिए गए हैं। शिखर धवन की रिप्लेसमेंट के तौर पर रिषभ पंत के नाम पर मुहर लग चुकी है। पीटीआई/भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक रिषभ पंत इंग्लैंड के लिए जल्द ही रवाना होंगे। इससे पहले भी पंत के नाम को लेकर चर्चा थी कि उन्हें धवन की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

पीटीआईकी एक रिपोर्ट के मुताबिक, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटिल शिखर धवन के कवर के रूप में भारत की विश्व कप टीम से जोड़ा गया है। पंत का मूल टीम में नहीं चुना जाना चर्चा का विषय रहा था क्योंकि वह पिछले एक साल से शानदार फार्म में थे। वह बुधवार को यहां पहुंचेंगे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से एक दिन पहले यहां पहुंच रहे हैं लेकिन जब तक टीम प्रबंधन धवन की बाकी टूर्नामेंट में उपलब्धता को लेकर अंतिम फैसला नहीं करता तब तक पंत को उनके बदले 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है।

इंग्लैंड दौरे पर आये बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'टीम प्रबंधन के आग्रह पर ऋषभ पंत को कवर के तौर पर भारत से बुलाया गया है। पंत ने पिछले एक साल में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शतक भी लगाए थे, जो उनका दावा पुख्ता करते हैं।'

सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने धवन के फिट नहीं हो पाने पर उनकी जगह पंत को टीम में शामिल करने की वकालत की थी। धवन बायें हाथ के अंगूठे में चोट के कारण तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान चोटिल हो गये थे।


Next Story
Share it