Janta Ki Awaz
दुनिया

अमेरिका फिर शुरू करेगा H-1B वीजा प्रीमियम प्रॉसेसिंग

अमेरिका फिर शुरू करेगा H-1B वीजा प्रीमियम प्रॉसेसिंग
X
अमेरिका एक बार फिर H-1B वीजा प्रीमियम प्रॉसेसिंग को शुरू करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार वीजा वर्कलोड परमिट के रूप में दिए जाएंगे। अमेरिका के सिटिजन एंड इमिग्रेशन सर्विस डिपार्टमेंट (USCIS) ने डोनाल्ड ट्रंप के मार्च की शुरुआत में इस तरह वीजा इशू किए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। यह रोक आधिकारिक रूप से 3 अप्रैल को लागू हुई थी।
उस वक्त बयान जारी करते हुए विभाग ने कहा था कि यह रोक तकरीबन 6 महीने जारी रहेगी। H-1B वीजा प्रीमियम प्रॉसेसिंग के लिए 1,225 अमेरिकी डॉलर फीस के रूप में लिए जाते हैं। इस तरह के वीजा का उपयोग मुख्य रुप से माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी आईटी कंपनियां करती हैं। इससे वीजा एप्लीकेशन की प्रक्रिया हाई स्किल्ड वर्क फोर्स को हायर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Next Story
Share it