Janta Ki Awaz
Uncategorized

ये हाईप्रोफाइल ठग है नौवीं फेल, सोनिया और रॉबर्ट वाड्रा का करीबी बताकर की करोड़ों की ठगी

हरियाणा में सोनिया गांधी परिवार और रॉबर्ट वाड्रा का नजदीकी बताकर गांधी फाउंडेशन चलाने वाला वीआईपी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. करोड़ों रुपए की हेराफेरी और ठगी करने के मामले में करनाल पुलिस ने हाई प्रोफाइल नटवर लाल को गिरफ्तार कर लिया है.
करनाल पुलिस ने दिल्ली के 'नटवरलाल' अजय पंडित नाम के इस ठग को गिरफ्तार कर दो करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं. अजय पंडित को पुलिस ने अदालत में पेश कर नौ दिन के रिमांड पर ले लिया है. आरोपी सोनिया गांधी एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार से नजदीकी बताने वाले इस हाई प्रोफाइल ठग को सीएम सिटी की पुलिस ने कई राज्यों के दर्जनों मामलों में करोड़ों रुपए की ठगी में गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पंडित नौवीं फेल है,लेकिन उसका शातिर दिमाग ठगी के मामले में बेहद तेज चलता रहा. वह कई सालों से लोगों को ठगी का शिकार बनाता आ रहा था. किसी को नौकरी लगवाने या किसी को सरकार में कोई पद दिलवाने के नाम पर वह ठगी करता रहा है. वह बड़े-बड़े नेताओं तक पहुंच रखता था और उसका उनके घर आना-जाना भी रहता था.
उसने अपने घर और छतरपुर के फार्म हाउस पर बड़े राजनेताओं के साथ फोटो लगवाई हुई है. उसी को देखकर लोग उसके झांसे में आ जाते थे. पहले तो वह मोटी रकम की ठगी कर लेता था और इसे वापस मांगने पर नेताओं का रौब दिखा कर धमकी देने से भी नहीं चूकता था.
करनाल के एक चावल निर्यातक और दुनार फूड के मालिक सुरेंद्र गुप्ता के साथ 300 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने हाईप्रोफाइल दिल्ली निवासी ठग अजय शर्मा उर्फ अजय पंडित को गिर तार किया है. पुलिस ने अजय की निशानदेही पर दिल्ली स्थित उसके फार्म हाउस से दो करोड़ रुपये की रिकवरी भी की है.
गुरुवार को आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे नौ दिन के रिमांड पर लिया गया है. इसके अलावा, करनाल पुलिस ने अजय के खिलाफ अलग-अलग शिकायतों के आधार पर तीन एफआईआर दर्ज की हैं. पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके दामाद राबर्ट वाड्राऔर अन्य राजघरानों के साथ अच्छा रसूख बताकर लोगों के साथ ठगी करता था.
साथ ही लोगों को प्रभावित करने के लिए वह दिल्ली के पॉश इलाके में एक फार्म हाउस में कड़ी सुरक्षा के बीच रहता था. इतना ही नहीं दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में उसको सरकारी गनमैन भी मिले हुए थे.
एसपी पंकज नैन ने बताया कि चार माह पहले दुनार फुड के एमडी सुरेंद्र गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दिल्ली निवासी अजय पंडित ने तीन साल पहले लोन दिलाने के नाम पर उसके साथ साढ़े चार करोड़ रुपए की ठगी की है. अजय ने उसे बताया था कि वह उसे विदेशी कंपनियों का 300 करोड़ रुपया 7 से 8 प्रतिशत ब्याज पर दिला देगा.
इसके बदले अजय ने उससे कमीशन और अन्य कामों के लिए अलग-अलग तारीखों में साढ़े चार करोड़ रुपये ले लिए. कई बार पैसे मांगे तो वह उसे टरकाता रहा. एसपी ने मामले की जांच सीआईए इंचार्ज दीपक को सौंपी. गत 16 जनवरी को अजय शर्मा को करनाल पुलिस ने गिर तार कर लिया. एसपी का दावा है कि पुलिस पूछताछ ने ठगी करने की बात कबूली है.
उसकी निशानदेही पर बुधवार को दिल्ली के छतरपुर के राधामोहन लेन स्थित किराये के फार्म हाउस से दो करोड़ रुपए बरामद किए हैं. गुरुवार को आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम डॉ. अमित गर्ग की अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी नौ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. खास बात यह रही कि इस हाईप्रोफाइल मामले को पुलिस ने गुप्त रखा.
रिमांड के दौरान पुलिस अन्य रुपयों की बरामदगी और उनके संपंर्क के अन्य लोगों के बारे में जांच करेगी. पुलिस का कहना है कि यह सारी ठगी कांग्रेस राज के दौरान की गई. एसपी ने दावा किया कि अजय शर्मा एक संस्था सोनिया गांधी एसोसिएशन का अध्यक्ष भी है.
एसपी पंकज नैन ने आशंका जताई है कि अजय के तार हवाला से भी जुड़े हो सकते हैं. इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, जिसमें डीएसपी समेत तीन इंस्पेक्टर शामिल हैं.
Next Story
Share it