Janta Ki Awaz
Uncategorized

राहुल बोले, 'अखिलेश ठीक लड़का लेकिन काम नहीं कर पाया'

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेसियों को संबोधित किया और इस दौरान ऐसा बोल गए जिससे कि वह नए विवादों में फंस सकते हैं।

लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि अखिलेश (यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव) अच्छा लड़का है, लेकिन काम नहीं कर पाया।

राहुल बोले, जब अखिलेश सीएम बने तो युवा थे, वह जो चाहते थे नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, ऐसी सरकार बनाइये जो युवाओं को रोजगार दिला सके, किसानों का ख्याल रख सके।

इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा, सपा और बसपा पर निशाना साधा। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी और महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। कहा कि यूपी में नंबर-2 आने के लिए नहीं, कांग्रेस सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी।




आक्रामक नजर आए राहुल गांधी




राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब भी दिए। ठीक-ठीक जुटी भीड़ से उत्साहित राहुल आक्रामक नजर आए। उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।

कहा, लिखकर ले लीजिए, यदि हमने अपनी सोच जनता को ठीक से बता दी, अपनी शक्ति पहचान ली तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कार्यकर्ताओं के खून में कांग्रेस की विचाराधारा है। कांग्रेस सच्चाई के लिए लड़ती है, झूठे वादे नहीं करती।

भाजपा और सपा लोगों का लड़ाते है, कांग्रेस सभी जाति-धर्म के  लोगों को जोड़ने, भाईचारा बढ़ाने का काम करती है। महंगाई पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान जब अपनी दाल बेचता है तो उसे 50 रुपये किलों का रेट मिलता है और जब वह मार्केट से दाल खरीदता है तो 200 रुपये किलो मिलती है।

कांग्रेस के शासन ने किसान की दाल (उपज) का भाव 45 रुपये था और बाजार में 75 रुपये किलो मिलती थी। पहले यह अंतर 30 रुपये था जो अब बढ़कर 150 रुपये हो गया है। अब तो यह नारा चल निकला है, अरहर मोदी-अरहर मोदी।





'पहले जमीन छीनने की कोशिश अब दाल छीनने की'




राहुल बोले, पहले केंद्र सरकार ने किसानों की जमीन छीनने की कोशिश की और अब दाल छीनने की कोशिश चल रही है। हम जनता को साथ लेकर महंगाई के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे। मोदी से तारीख पूछेंगे कि दाल का दाम कब कम होगा?

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, किसान देश की रीढ़ होते हैं। यूपी सरकार में हम फसलों का एमएसपी बढ़ाते थे। किसानों की मांग पर 6 दिन में उनका 70 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया था। मोदी सरकार ने पिछले साल बड़े उद्योगपतियों के 52 हजार करोड़ रुपये के ऋण माफ किए हैं।

विजय माल्या और ललित मोदी कर्ज लेकर विदेश भाग गए, उनके बारे में कोई नहीं बोलता। उन्होंने कहा, मोदी को पकड़कर कहेंगे कि किसानों का कर्जा माफ करो।

उन्होंने किसानों, मजदूरों से कहा कि वे ऋण माफी के लिए मोदी पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस को ताकत दें। आप खड़े जा जाइये, पेट्रोलियम उत्पादों के दो लाख करोड़ रुपये पड़े हुए हैं, इससे हम किसानों की कर्जा माफी की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। उन्होंने इस लड़ाई में सहयोग मांगा।





'बसपा सरकार में हाथी को खिलाओ वरना उद्योग नहीं लगेगा'




राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में गुंडागर्दी और बसपा में भ्रष्टाचार रहता है। उन्होंने सवाल किया, गुंदागर्दी के चलते यूपी में उद्योग लगाने कौन आएगा।

बसपा सरकार में हाथी को खिलाओ वरना उद्योग नहीं लगेगा। कहा, यूपी के थाने, राजनीतिक दल के दफ्तर बने हुए हैं। कांग्रेस सरकार आएगी इन्हें पुलिस स्टेशनों में तब्दील किया जाएगा।

27 साल यूपी बेहाल...
पिछले 27 साल में यूपी में जो भी सरकारें आईं उन्होंने कोई काम नहीं किया। 1989 में जितनी बिजली बनती थी उतनी ही आज भी बनती है।

बिजली के लिए न तो हाथी ने काम किया और साइकिल को क्या कहें... साइकिल बिजली से नगीं चलती है। साइकिल को बिजली से क्या लेना देना है। 27 साल में इंडस्ट्री भी सूबे में नहीं लग पाईं। कानून व्यवस्था की भी हालत बद से बदतर है।





किसके लिए चलाना चाहते हैं बुलेट ट्रेन




कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं। वे बुलेट ट्रेन किसके लिए चलाना चाहते हैं ? हमारे देश में रेल मंत्रालय का बजट एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का है। जबकि एक लाख करोड़ रुपये बुलेट ट्रेन चलाने के लिए चाहिए।

यदि यह ट्रेन चल भी जाएगी तो इसका टिकट 10 से 15 हजार रुपये का होगा। इतना पैसा खर्च कर इस ट्रेन में कौन बैठेगा ? इस ट्रेन में मोदी व उसके सूटबूट वाले दोस्त ही चलाएंगे।

सूटबूट की सरकार पर ...
राहुल गांधी ने कहा कि हमने नरेन्द्र मोदी की सरकार को सूट-बूट की सरकार कह दिया था तो उन्हें बहुत बुरा लग गया था। उन्हें बुरा इसलिए लगा क्योंकि यह सच्चाई है। उन्होंने कहा कि नरेगा के साथ ही यूपीए सरकार ने आम आदमी के लिए सूचना का अधिकार कानून दिया।

गठबंधन वर्कर और यूपी की जनता के साथ
अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में गठबंधन के प्रश्न पर राहुल गांधी ने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया। कहा कि हमारा गठबंधन वर्कर और यूपी की जनता के साथ है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश को एक टीम दी है। हमारा एक लक्ष्य है। उत्तर प्रदेश को हम पहले नंबर पर पहुंचाना चाहते हैं।





'हमारी शुरुआत सबसे गरीब व्यक्ति से होती है'


कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो हिन्दुस्तान में हर एक को जोड़कर चलती है। हमारी शुरुआत सबसे गरीब व्यक्ति से शुरू होती है। जबकि मोदी की शुरुआत सबसे अमीर व्यक्ति से होती है। नरेगा के जरिए हमने उन गरीब व्यक्तियों का आदर किया था जो देश को खून व पसीना देते हैं। यह कार्यक्रम इसलिए शुरू किया था ताकि उन्हें हिन्दुस्तान में इज्जत मिले व पैसा मिले।

अरहर मोदी-अरहर मोदी के नारे गूंजे
रमाबाई अंबेडकर स्थल पर शुक्रवार को आयोजित उद्घोष कार्यक्रम में अरहर मोदी-अरहर मोदी के नारे खूब लगे। बृहस्पतिवार को ही राहुल गांधी ने सदन के अंदर महंगाई खासकर दालों के बढ़ते दामों पर अरहर मोदी-अरहर मोदी नारा दिया था। सोशल मीडिया पर भी यह नारा बृहस्पतिवार को खूब छाया रहा। शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर इस नारे की गूंज दूर तक सुनाई दी।

अनुशासनहीन नेताओं पर होगी सख्त कार्रवाई
राहुल गांधी ने कहा कि इस बार अनुशासनहीनता नहीं चलेगी। प्रदेश को नंबर एक पर ले जाने के लिए काम करना चाहते हैं। हमारा जो रास्ता है उसमें कांग्रेस पार्टी के अंदर और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच एक सहमति है। यदि इसके खिलाफ कोई भी काम करेगा चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम एक साथ लड़ेंगे और पार्टी को मंजिल पर ले जाएंगे।










Next Story
Share it