Janta Ki Awaz
उत्तराखंड

सपा नेता आईपी सिंह पर आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

सपा नेता आईपी सिंह पर आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
X

सपा नेता आईपी सिंह पर आइटी एक्ट में अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।

वाराणसी, । सपा नेता आईपी सिंह के खिलाफ शिवपुर थाने में आइटी एक्ट में अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया है। अधिवक्ता ने तहरीर में कहा है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का गलत तरीके से सोशल मीडिया पर उल्लेख करते हैं जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। मुख्यमंत्री संत परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। वह गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर हैं। करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र हैं। प्रवक्ता आइपी सिंह ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ का नाम वह अजय सिंह बिष्ट लिखते हैं। ऐसा करके वह सनातन धर्म में आस्था रखने वालों का अपमान कर रहे हैैं।

सपा नेता के फिर किया ट्वीट, सीओ कैंट को जांच

योगी आदित्यनाथ को अजय सिंह बिष्ट लिखने के मामले में शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा नेता आइपी सिंह फिर ट्विटर पर सक्रिय हुए। यूपी पुलिस को ट्वीट करके पूछा क्या असली नाम लेना गुनाह है। किसके इशारे पर बिना विवेचना के मुकदमा दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद किया सपा नेता ने ट्वीट किया कि वह मामले को हाईकोर्ट तक ले जाएंगे। गिरफ़्तार होने से न पहले डरते थे न अब डरते हैं। योगी जी सवालों से डरते हैं। वहीं वाराणसी पुलिस ने मुख्यालय और आइपी सिंह को टैग करते हुए संदेश दिया है कि प्रकरण की जांच सीओ कैंट को दी गई है। उधर, सेवानिवृत्त आइएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्वीट किया है कि क्या सीएम योगी का असली नाम लेना भी गुनाह है। इतना लिखकर उन्होंने अजय सिंह बिष्ट को हैशटैग किया है।

Next Story
Share it