Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फत्तनपुर गाँव की महिलायं, नन्हें बच्चों संग 70 किमी दूर कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी

फत्तनपुर गाँव की महिलायं, नन्हें बच्चों संग 70 किमी दूर कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी
X

आजमगढ़

भले ही प्रदेश सरकार सूबे में लॉ एंड आर्डर को लेकर तमाम कार्रवाई का दावा कर रही है लेकिन गाँव में स्थानीय दुश्मनी के चलते दबंगों की तरफ से पीड़ितों का उत्पीड़न जारी है। आजमगढ़ के पवई थाना के फत्तनपुर गाँव की महिलाओं, नन्हें बच्चों संग ग्रामीणों ने गाँव से करीब 70 किमी दूर कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी। पीड़ितों के अनुसार स्थानीय दबंग किस्म के लोग जयहिंद यादव, जगदंबा यादव, अजय यादव, बिपत यादव, लालजीत यादव, आकाश यादव आदि आये दिन मारते पीटते हैं, खेत नहीं जोतने बोने देते हैं। पलायन करने को मजबूर करते हैं। बताया कि पिछले दिनों एक मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से मुक़दमा हुआ लेकिन एक पक्ष के ही लोगों को जेल भेजा गया, दूसरे दबंग पक्ष के लोगों को पुलिस भी नहीं काबू कर पा रही है। फिलहाल पीड़ित परिवार माहुल क़स्बा में शरण लिया है।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it