Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच जिलाधिकारी ने यह जांच सीडीओ को सौंपी

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच जिलाधिकारी ने यह जांच सीडीओ को सौंपी
X

आजमगढ़

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संबंधित एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ अपने ही कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच अपने ही अधीनस्थों से करा रहे थे इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने यह जांच सीडीओ को सौंप दी है। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रवि शंकर तिवारी ने बताया कि उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय आजमगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक शिकायती पत्र उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को 2-7-2019 मे लिखा था।मुख्यमंत्री कार्यालय से वह शिकायत जांच हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय आजमगढ़ को प्रेषित कर दी थी संयुक्त निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच उसी कार्यालय को सौंप दी जिसकी जांच की जानी थी। मजे की बात यह है कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने अधीनस्थ प्रधानाचार्य को अपने कार्यालय के भ्रष्टाचार की जांच की जिम्मेदारी सौंप दी। यह पता लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री रवि शंकर तिवारी ने डीएम कार्यालय में इस बात की शिकायत दर्ज की कि जिला विद्यालय निरीक्षक अपने ही कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच अपने अधीनस्थ प्रधानाचार्य से करवा रहे हैं उन्होंने जिलाधिकारी मांग से मांग की की जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित कमेटी को निरस्त कर उच्च स्तरीय कमेटी से जांच करवाई जाए जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लेते हुए सीडीओ को समुचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सीडीओ को सौंपी इससे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक अपने ही अधीनस्थों से अपने कार्यालय की जांच करवा कर मामले की लीपापोती करना चाह रहे थे यह मामला प्रकाश में आने के बाद जिला अधिकारी ने कड़ा रुख दिखाते हुए सीडीओ को इस मामले की जांच सौंपी है।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it