Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एडीए की टीम ने अवैध निर्माण को किया

एडीए की टीम ने अवैध निर्माण को किया
X

आजमगढ़

एक तरफ जिले में जहाँ लॉकडाउन का फायदा उठा कर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही लोग निर्माण कराने में लगे हुए हैं वहीँ आजमगढ़ विकास प्राधिकरण भी ऐसे लोगों के साथ ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटा हुआ है। एडीए की टीम ने मंगलवार को मौजा सरायमंदराज में कृष्णा हास्पिटल के समीप हो रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। साथ ही निर्माणकर्ता को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने सील हटाया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।एडीए सचिव बैजनाथ ने बताया कि सराय मंदराज में कृष्णा हास्पिटल के समीप रामनयन यादव बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही भवन का निर्माण करा रहे थे। कार्य को रोकवाते हुए 30 मई को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया लेकिन मंगलवार को वहां शटरिंग कराकर छत ढालने की तैयारी की गई थी। मौके पर दो लिफ्टर मशीन और मिक्सर मशीन भी मिला। एडीए टीम ने नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से उक्त निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर उनके द्वारा सील को हटाकर दोबारा निर्माण कराया जाता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it