Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आध्यात्मिक उपचार के तहत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के शमन एवं पर्यावरण शुध्दि हेतु गृहे -गृहे गायत्री यज्ञ का आयोजन

आध्यात्मिक उपचार के तहत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के शमन एवं पर्यावरण शुध्दि हेतु गृहे -गृहे गायत्री यज्ञ का आयोजन
X

वाराणसी


आज दिनांक 31-05-2020 दिन रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार,गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में भारत सहित विश्व के लगभग 100 से अधिक देशो में घर-घर गायत्री महायज्ञ का आयोजन सुबह 9.30 से 11.00 बजे तक किया गया है, जिसमें लाखों गायत्री साधको ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में सपरिवार आयुर्वेदिक औषधियुक्त हवन सामग्री संग गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय महामंत्र, सूर्य गायत्री महामंत्र, महाकाल मन्त्र एवं अन्य वैदिक मंत्रों के सस्वर उच्चारण के साथ हवन कुण्ड मे अग्निहोत किया । अखिल विश्व गायत्री परिवार के इस वैश्विक महामारी के शमन हेतु आध्यात्मिक उपचारात्मक यज्ञ का काशी के विद्वत मनीषियों यथा अखिल भारतीय विद्वत परिषद काशी के महामंत्री एवं विश्व विख्यात विद्वान श्रद्वेय कामेश्वर उपाध्याय जी, विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर के महन्त श्रद्वेय विशम्भर नाथ मिश्र जी, वैदिक एजुकेशनल रिसर्च सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्वेय शिवपूजन शास्त्री जी एवं ज्योतिष विभाग काशी हिन्दू विश्वविधालय के विभागाध्यक्ष श्रद्वेय चन्द्रमौली उपाध्याय जी ने सक्रिय समर्थन देते हुए सभी सनातन धर्मावलंबियों से इस यज्ञीय अभियान को सफल बनाने हेतु वाराणसी के पुरोहित वर्ग से भागीदारी हेतु अनुरोध किया, जिसके परिणाम स्वरूप काशी के 1000 से अधिक पुरोहित समाज ने अपने -अपने घरों में गायत्री यज्ञ किया । इसी कड़ी में वाराणसी एवं आस-पास के जिलों में भी साधकों ने आयुर्वेदिक औषधियुक्त हवन सामग्री से अग्निहोत्र किया जिसमें वाराणसी जिले में दस हजार, चंदौली में दो हजार, मिर्जापुर में एक हजार, सोनभद्र में एक हजार भदोही एवं आजमगढ़ में पांच पाँच सौ, जौनपुर, मऊ में एक एक हजार, गाजीपुर एवं बलिया में दो दो हजार गायत्री साधकों ने अपने -अपने घरों में सपरिवार यज्ञ किया । मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी श्री गंगाधर उपाध्याय ने काशी के विद्वत समाज के मनीषियों, सनातन धर्मावलंबियों एवं पुरोहित वर्ग द्वारा आध्यात्मिक उपचारात्मक यज्ञीय कार्य में सक्रिय सहयोग देने हेतु आभार प्रकट किया और कहा कि जल्द ही बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की धरती पर कोरोना वायरस के संक्रमण का समूल शमन हो जाएगा। मीडिया प्रभारी गायत्री परिवार वाराणसी रमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा की यज्ञ विश्व की प्राचीनतम सेनिटाईजेशन की प्रक्रिया है, वेद, पुराण, उपनिषद और आयुर्वेदिक ग्रन्थों में जटिल से जटिल रोगो का आयुर्वेदिक औषधियुक्त हवन सामग्री और मन्त्रों द्वारा सफल उपचार का उल्लेख मिलता है।आगे कहा की कोविड -19 के रोकथाम हेतु

सरकार द्वारा दिये गये गाईडलाईन एवं सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुये गायत्री साधको ने अपने-अपने घरों में यज्ञीय कार्य संपन्न किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री जितेन्द्र जायसवाल, गंगाधर उपाध्याय , आध्यात्मिक संदेश वाहक श्री अनिलेश तिवारी,मनोज श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश गुप्ता, तरुण जी, क्षितिज श्रीवास्तव, शालिग्राम मौर्य, अनिल श्रीवास्तव, भूपेन्द्र पाठक, डॉक्टर राम सुख,डॉक्टर भगवान दास, श्री अशोक वर्धन, कथा वाचक श्रीमती कमला शर्मा एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव ने यज्ञीय कार्य को संपन्न कराने में सार्थक योगदान दिया ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it