Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साधना फाउंडेशन द्वारा भारत के 151 लोगों को कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र जारी कर सम्मानित किया गया।

साधना फाउंडेशन द्वारा भारत के 151 लोगों को कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र जारी कर सम्मानित किया गया।
X

वाराणसी


जिस प्रकार कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी के रूप में पूरे विश्व में तबाही मचा रहा है, उसी प्रकार कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने सेवा कार्यों से पीड़ित और असहाय एवं जरूरतमंदों के लिए इस विषम परिस्थिति में भगवान का रूप लिए खड़े हैं, जिसमें स्वैच्छिक रक्तदाता, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी एवं अन्य क्षेत्रों के ऐसे लोग हैं, जो अपनी जान की परवाह बिना किए समाज के लिए सदैव खड़े हैं और लगातार निरंतर सेवा किए जा रहे हैं। साधना फाउंडेशन ऐसे स्वैच्छिक कर्मयोगी लोगों को कोरोना योद्धा से नवाजते हुए, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान करती है। साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्य ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान पूरे भारत में लॉक डाउन है जिसके चलते जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को मदद के लिए ईश्वर रूपी समाजसेवी, चिकित्सक, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी लगातार अपनी सेवा देते आ रहे हैं, जहां अस्पताल में मरीज भर्ती हैं और उनके अपने रक्तदान के लिए ब्लड बैंक तक नहीं आ पाए, वहीं इस लॉक डाउन में कई ऐसे रक्तदाता रहे, जो अपनी जान की परवाह ना किए और ब्लड बैंक पहुंचकर लोगों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया, मीडिया कर्मियों में सभी पत्रकार भाइयों द्वारा अतुलनीय योगदान दिया गया, जिसमें खासकर कुछ ऐसे पत्रकार भी शामिल हुए जो अपनी जान की परवाह किये बिना हर तथ्यों को समाज के बीच में अपने समाचार के जरिए रखा, चिकित्सकों के लिए तो कोई शब्द ही नहीं है, जिन चिकित्सकों द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा की गई उन्हें, साधना फाउंडेशन परिवार द्वारा शत-शत प्रणाम। सौरभ मौर्या ने बताया कि कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने वालों में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से जैसे गुजरात से भूपेंद्र दवे, सिक्किम से कुल प्रसाद छेत्री, बिहार से गुंजन कुमार, कौशल शर्मा, जम्मू से शुभम सिंह, आसाम से सुदीप कुंडू, पश्चिम बंगाल से तीर्थांकर करमाकर, झारखंड से अंकित राजगढ़िया, मध्य प्रदेश से प्रकाश शर्मा, हरियाणा से श्योप्रकाश सहारण, उत्तराखंड से दिलजीत सिंह, चीकू कालरा, गोवा से कार्ल हेंड्रिक्स, दिल्ली से नितिन कुमार आदि, वही पुलिस कर्मियों में अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय में कार्यरत सोशल मीडिया सेल के इंचार्ज का० रवि यादव, वाराणसी एसएसपी कार्यालय में कार्यरत उप निरीक्षक मिथिलेश यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज कार्यालय में कार्यरत का० आशीष कुमार मिश्रा, वही मीडिया कर्मियों में के एम एस मीडिया प्लस के प्रबंधक धर्मेंद्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय सहारा से पत्रकार ज्ञान सिंह रौतेला, पत्रकार प्रद्युमन पांडेय, गूंज उठी रणभेरी अखबार से पत्रकार अमरेंद्र पांडेय, ईटीवी से पत्रकार गोपाल मिश्रा, आई नेक्स्ट से पत्रकार ललित पांडेय, दैनिक जागरण से पत्रकार अजय गुप्ता, लाइव वीएनएस से पत्रकार सय्यद हसनैन, ऑनलाइन पोर्टल के मीडिया कर्मियों में पत्रकार महेश पांडेय, पत्रकार आशीष मोदनवाल, पत्रकार आरिफ अंसारी, क्लाउन टाइम से पत्रकार फरहान अहमद एवं चिकित्सकों में डॉ संदीप राय, डॉ एसके तिवारी, डॉ अनिल राय, डॉ मोहम्मद साजिद, समाजसेवियों में डॉ. के एन पांडेय, आशीष सिंह 'गुड्डू', बबलू बिंद, आदि और आखिर में 95 सीआरपीएफ बटालियन से निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वाराणसी से महेश पाण्डेय की रिपोर्ट





Next Story
Share it