Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेड जोन कुरौना के ग्रामीणों को सामान देने से दुकानदार कर रहे इंकार

रेड जोन कुरौना के ग्रामीणों को सामान देने से दुकानदार कर रहे इंकार
X

वाराणसी/सेवापुरी

जंसा थाना क्षेत्र के कुरौना गांव की राजभर बस्ती के हाट स्पाट बनने के बाद से गांव को बाजार में सब्जी लेने म़े निराशा ही हाथ लग रही है क्योंकि सब्जी देने वाले दुकानदार और सब्जी मंडी के लोग सब्जी देने से इंकार कर दे रहे हैं इसके चलते गांव में बहुत से परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई परिवार रोटी और नमक पर गुजारा कर रहे हैं।

बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव को हाट स्पाट बना दिया गया है इसमें एक दर्जन घर आए हैं किंतु हॉटस्पॉट बनाए जाने के बाद उन घरों के सामने सबसे बड़ी मजबूर आ गई है जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे आज वे जब सब्जी के लिए बाजारों में जाते हैं तो कुरौना के नाम से दुकानदार सब्जी देने से इंकार कर दे रहे है जबकि कुछ लोग किसी न किसी तरीके से सब्जी प्राप्त कर लेते हैं ऐसे घरों को जिनको प्रतिदिन कुआं खोदना ,और पानी पीना था।वे चार दिनो से सब्जी के लिए तरस रहे हैं इसका कारण है कि कुरौना गांव रेड जोन घोषित होना इतना ही नहीं गरीबों को राशन देने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप पांडेय ने तीन दुकानदारों को सुपुर्द किया है लेकिन सिर्फ एक ही दुकानदार ही राशन वहां तक पहुंचाता है जबकि दो राशन देने से इंकार कर दिए। ग्राम प्रधान के.प्रयास के बाद भी दूध और सब्जी देने वाले गांव की सीमा पर में प्रवेश नहीं कर रहे हैं सबसे बड़ी समस्या,तेजू राजभर राजेश राजभर सुनील राजभर अनिल राजभर बोवी राजभर और रमेश,एवं नरेश राजभर के सामने यह समस्या उत्पन्न हो गई है इन लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से या किसी भी संगठन से कोई सहायता अभी तक नहीं मिल पाई है।

रिपोर्ट:-विनोद कुमार सिंह सेवापुरी वाराणसी

Next Story
Share it