Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुशीनगर। बीजेपी विधायक ने अपनी सरकार से बिजली की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने की गुहार लगाई

कुशीनगर। बीजेपी विधायक ने अपनी सरकार से बिजली की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने की गुहार लगाई
X

भगवंत यादव की रिपोर्ट

कुशीनगर। खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने विद्युत विभाग के आला अधिकारी को पत्र भेज विधानसभा क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। लोगों को हो रही कठिनाई ने अपने ही सरकार में विधायक को पत्र लिखने के लिए मजबूर कर दिया ।

खडडा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि विधानसभा के चार लाख से ज्यादा लोगों को निर्बाध व शासनादेश के मुताबिक विद्युत सप्लाई हेतु नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के कुर्मी पट्टी में 132 केवीए का उपकेंद्र स्थापित किया गया है।.इसके पहले राजापाकड़ से इस क्षेत्र को सप्लाई मिलती थी।लोगों को उम्मीद बढ़ गई थी की लो वोल्टेज व कटौती से जनता को राहत मिल जाएगी लेकिन खडडा ,छितौनी (भीमनगर) कोटवा उपकेंद्र से सप्लाई की व्यवस्था काफी लचर है।

विधायक ने पत्र में लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 22 घंटे व शहरी क्षेत्रो में 22 से 24घंटे देने का सरकारी फरमान है। विधायक ने शासनादेश के मुताबिक निर्बाध सप्लाई देने की मांग के साथ ही जनता में विभाग के प्रति हो रही कटौती से रोष की बात भी कही है।

Next Story
Share it