Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अनावश्यक रूप से कार व बाइकों से घूमने वालों पर कड़ाई जारी

अनावश्यक रूप से कार व बाइकों से घूमने वालों पर कड़ाई जारी
X

आजमगढ़

एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जिले में अनावश्यक रूप से कार व बाइकों से घूमने वालों पर कड़ाई जारी, जनपद भर में अब तक 700 वाहन सीज़, 10 हज़ार ई चालान, 700 के खिलाफ 188 में मुकदमा, 3 लाख की शमन वसूली, 37 बैरियर बनाए गए हैं। वहीं अतरौलिया में करोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जहां 21 दिनों का लाक डाउन किया गया है वही अनावश्यक रूप से गाड़ियों से टहलने वालों को थाना प्रभारी हिमेन्द सिंह अतरौलिया द्वारा रोककर नियमो का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है ।अनावश्यक घूमने वालों का ई चालान के द्वारा चालान काटा जा रहा है। जिस के क्रम में आज बुढ़नपुर चौक, अतरौलिया के मदियापार चौक, छितौनी चौक, लोहरा, मदियापार,बढया आदि सभी जगहों पर अनावश्यक रूप से घूमने वालों का ई चालान काटा गया। वही कुल मिलाकर 52 गाड़ियों का ई चालान काटा गया तथा लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लोगो से सख्ती से निपट रही है, वही जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।बिना माश्क के निकले लोगो को भी माश्क जरूरी कर दिया गया है। इस मौके पर थानाध्यक्ष अतरौलिया हिमेन्द्र कुमार सिंह, कांस्टेबल शेषनाथ पाण्डे, अमित जयसवाल, मनोज यादव, विनय सिंह महिला आरक्षी प्रतिभा मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it