Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेड जोन एरिया गंगापुर क्षेत्र को किया पूरी तरह सील. लोगो को घरों के अंदर रहने की हिदायत

रेड जोन एरिया गंगापुर क्षेत्र को किया पूरी तरह सील. लोगो को घरों के अंदर रहने की हिदायत
X

वाराणसी/रोहनिया।

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लोगों को घरों में सुरक्षित रहने के लिए लॉक डाउन किया गया है इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए बुधवार को योगी सरकार ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील करने का निर्देश जारी किया है हॉटस्पॉट वाले जिलों की सूची में बनारस का भी नाम है बता दे कि वाराणसी में अब तक नौ कोरोनावायरस केस मिले हैं जिसमें एक की मौत हो गई है और दो स्वस्थ होकर घर चले गए हैं जबकि छह लोगों का इलाज चल रहा है जिसमें गंगापुर बजरडीहा,लोहता और मदनपुरा क्षेत्र से कोरोना के मरीज मिलने है सीएम योगी के निर्देश पर इन क्षेत्रों को सील कर दिया गया है वहीं गुरुवार को इन क्षेत्रों का अधिकारियों ने जायजा लिया और पुलिस वालों ने अलाउंस कर लोगों को घरों में रहने का अपील की है

जिसमे गंगापुर में क्षेत्र पूरी तरीके सील कर दिया गया और इसका शक्ति से पालन कराया जा रहा है इस दौरान उप जिलाधिकारी विक्रमादित्य मलिक ने हॉट स्पॉट घोषित होने के बाद गंगापुर में किए दौरा

बताते दे की मृतक ब्यापारी के पत्नी और बहू का भी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर पुलिस प्रशासन ने पूरे गंगापुर को हॉटस्पॉट जोन बना दिया है और पूरी तरीके से गंगापुर को सील कर दिया गया है और लोगो को घर से न निकलने को कहा गया और पूरे मार्केट को बंद कर दिया गया है पूरी तरीके से कड़ाई से पालन कराया जा रहा है वही गंगापुर पुलिस चौकी प्रभारी संजय राय मय फोर्स लाउडस्पीकर के द्वारा लोगो को जागरूक किया और अपने अपने घरों में रहने तथा दुकानों को पूरी तरीके से बंद रखने के लिए जागरूक और सजग किये l और अगर ऐसा करते कोई पाया गया तो या गली में भी गुमते पाया गया तो उसके विरुद्ध करवाई किया जाए गा l साफ सफाई को मद्देनजर नजर रखते हुए पूरे नगर पंचायत गंगापुर में फायर ब्रिगेड की टीमो ने किट नासक दवा का छिड़काव भी कराया गया नगर के अधिशासी अधिकारी अजित कुमार ने बताया कि साफ सफाई से लेकर दवा का छिड़काव पूरी तरीके से समय समय पर किया जा रहा है l

वही नगर के अध्यक्ष दिलीप सेठ और सभासद चरन दास गुप्ता ,अरुन केशरी से सभी नगरवासियो से घरों के अंदर रहने का अपील किये।

रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Next Story
Share it