Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विभिन्न थानों में धर्मगुरूओं के साथ की गयी गोष्ठी

विभिन्न थानों में धर्मगुरूओं के साथ की गयी गोष्ठी
X


मीरजापुर

जिले के विभिन्न थानों में वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये 21 दिवसीय लॉकडाउन दृष्टिगत संक्रमण से बचाव व जागरुकता हेतु सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं के साथ गोष्ठी की गयी। इसी क्रम में थाना कोतवाली शहर व पड़री में एडिशनल एसपी ,थाना मड़िहान में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, चौकी कस्बा चुनार में क्षेत्राधिकारी चुनार, द्वारा सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरुओ के साथ गोष्ठी कर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के किये गये लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करने, शासन द्वारा जारी किये गाइड लाइन को पालन करने और सोशल डिस्टेसिंग रखने की अपील की गयी साथ यह भी निश्चय किया गया की आगामी शबे बारात में कोई भी व्यक्ति समुह में इकट्ठा नही होगा,कोई भी कब्रिस्तान नही जायेगा, सभी लोग अपने घर में रहकर इबादत करेगे कोई भी बाहर नही जायेगा। उनसे ये भी बताया गया की कोई व्यक्ति अन्य, जिले ,राज्य,देश से आया हो तो तत्काल स्थानीय थानें या कोरोना कंट्रोल रुम के नंबर पर संपर्क कर सूचना दे जिससे उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा सके,किसी भी दशा में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में समुह मे लोग इकट्ठा न होने पाये। अगर किसी मे कोरोना से संबंधित कोई लक्षण दिखाई दे तो उसका मेडिकल परीक्षण जरुर कराये। एवं सभी से अपील की गयी की वे लोग घरो में रहे किसी भी सहायता के लिए 112,108,102 नंबर पर काल करे।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे

Next Story
Share it