Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोरोना संक्रमण की पुष्टि के पश्चात अफरा तफरी का माहौल

कोरोना संक्रमण की पुष्टि के पश्चात अफरा तफरी का माहौल
X


विन्ध्याचल/मीरजापुर

विन्ध्याचल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती नौ कोरोना संदिग्धों में से दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के पश्चात लोगों में अफ़रातफ़री का माहौल स्थापित हो गया है । दो दिन पूर्व तब्लीगी जमात में शामिल जनपद के नौ लोगो को कोरोना संक्रमण की आशंका में मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी विन्ध्याचल में दाखिल किया था । दाखिले के पश्चात उनके नमूने जाँच के लिए भेजा गया था । जाँच के लिए भेजे गए नमूनों की जानकारी के पश्चात ही दो दिनों से लोगों में कौतूहल व्याप्त था । शनिवार को जब स्वास्थ्य विभाग ने भर्तीयों में से दो लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि की । पुष्टि की खबर मिलते ही स्थानीयों में भय व जिलाप्रशासन के प्रति रोष देखने को मिला । लोग जिलाप्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदार ठहराते देखे गए । लोगो का कहना है कि इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित इस स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना संक्रमितों की भर्ती नही होनी चाहिए थी । इतना ही नही ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने अपनी पहचान न बताने के आश्वासन के पश्चात कहा कि हम चिकित्सक भी काफी भयग्रस्त है । हमे जो संशाधन प्राप्त है उनसे पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान की गारन्टी नही है । डॉक्टरों के अनुसार दूसरी जाँच रिपोर्ट में संक्रमण संख्या में और इजाफ़ा हो सकता है ।

बृजेन्द्र दुबे मीरजापुर

Next Story
Share it