Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने घर-घर खाने-पीने की राहत सामग्री पहुंचाने का बड़ा उठाया

वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने घर-घर खाने-पीने की राहत सामग्री पहुंचाने का बड़ा उठाया
X

वाराणसी

वैश्विक महामारी कोरोना से जूझती काशी को खुले मन से सहयोग करने के लिए वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल बृहस्पतिवार को आगे आया और नगर में राशन, सब्जी दवा और जनरल मर्चेंट की चीजों को घर-घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया। विशेश्वरगंज, भैरवनाथ चौराहे पर बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के डोर टू डोर सप्लाई करने वाले व्यापारी- सैनिकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | आटा, चावल ,दाल ब्रेड, बिस्कुट ,दवा ,मास्क , सब्जी, माचिस सहित रोजमर्रा की सभी चीजों को लेकर डिलीवरी हेतु व्यापारी बंधु और उनके कर्मचारी अपने गंतव्य को रवाना हुए तो वातावरण हृदय को छू लेने वाला हो गया। जिलाधिकारी ने वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। संगठन के महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने बताया कि लगभग लगभग 50 टाटा मैजिक, डिलीवरी ऑटो और मोटरसाइकिल आदि के माध्यम से डोर टू डोर अभियान की शुरुआत आज हुई ,आने वाले दिनों में नगर के सभी क्षेत्रों के लिए यह व्यवस्था कर दी जाएगी, इसके लिए नगर के व्यापारियों और उद्यमियों का हृदय से आभार भी व्यक्त किया। मुख्यरूप से संगठन के उपाध्यक्ष अलखनाथ गोस्वामी, अशोक सेठ, राजेश त्रिवेदी ,शोमनाथ मौर्या, चंद्रकांत अग्रवाल, सुमित मौर्या 'निक्की', मनोज रावत ,मंगलेश जायसवाल सहित मिडिया प्रभारी राधेश्याम गोंड व शासन - प्रशासन की वरिष्ठ जन भी मौके पर उपस्थित थे |

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it