Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चितौरा गाँव के एक और युवक ने कराई जांच

चितौरा गाँव के एक और युवक ने कराई जांच
X


गांव में वितरित हुआ गैस सिलेंडर।

वाराणसी/पिंडरा।

फूलपुर थाना क्षेत्र के चितौरा गाँव में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद 21 मार्च के रात से ही उक्त गाँव सहित तीन गाँव सील कर दिया गया था तब से न तो कोई उस गाँव में जा सकता है और नही कोई गाँव से बाहर जा सकता है । ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर गुरुवार को गाँव मे गैस सिलेंडर पहुचाया गया । लेकिन बिजली विभाग ने गुरुवार को भी ट्यूबवेल का फ्यूज ठीक नहीं कर सका । एसडीओ राहुल सिंह ने जल्द ही ठीक करने की बात कही ।

गुरुवार को सुबह चितौरा गाँव के एक अन्य युवक को भी खासी और गले में खरास होने की दिक्कत पर उसे दीन दयाल हॉस्पिटल जांच के लिए भेजा गया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिश्चंद्र मौर्य ने बताया कि चितौरा निवासी एक युवक के गले में खरास और खासी की शिकायत होने पर उसे दीन दयाल हॉस्पिटल रेफर किया गया जहाँ उसकी जांच की जा रही है। वही गांव में अन्य लोगों की स्थिति ठीक है।

सायंकाल में गांव पहुचे एसडीएम पिंडरा मनिकण्डन ने उक्त तीनों गांवो के लोगों व स्वास्थ्य कर्मियों से मिलकर जानकारी ली और किसी भी परेशानी आने पर फोन करने की बात कही।

इस बाबत एसडीएम ने बताया कि गांव में गैस सिलेंडर की समस्या थी जिसे प्रकाश में आने पर आज बंटवाया गया। वही अन्य जरूरत की पूर्ति के साथ राशन वितरण भी तीनों गांव में कराया गया। जिससे खाद्यान्न की समस्या न हो और कोई भूखा न सोए।

ऊबने लगे हैं ग्रामीण

21 मार्च से गांव में ही कैद हुए ग्रामीण ऊबने लगे हैं लेकिन गांव के बाहर तैनात पुलिसकर्मी के तेवर देख पीछे हट जा रहे हैं। ओदार के विपिन व विकास सिंह ने बताया कि स्थिति यह है कि गांव का बाजार बंद होने व किसी से मिलने जुलने पर पाबंदी लगने से ऊबन सी होने लगी। लेकिन देशहित व समाजहित का फ़ैसला होने के कारण इसे मानना हम सबका कर्तव्य है।

इसी तरह का जज्बा हर ग्रामीणों में दिखा।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it