Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई

क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई
X

मुरादाबाद बिलारी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई बिलारी विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी वंदना सभा के पश्चात क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र एवं आचार्य बंधुओं इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने चंद्रशेखर आजाद के जन्म के बारे में एवं उनकी कृतियों के बारे में काफी विस्तार से कई प्रेरक प्रसंग संस्मरण भैया बहनों को सुनाएं चंद्रशेखर आजाद ने जब जेलर ने पूछा तुम्हारा नाम क्या है आजाद बताया पिता के नाम स्वतंत्र निवासस्थान जेल बताया इस पर उन्हें मजिस्ट्रेट ने 15 मारने की सजा दी प्रत्येक बूथ पर वंदे मातरम तथा महात्मा गांधी की जय का नारा लगाते रहे इस घटना ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया चंद्रशेखर आजाद ने हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना की इसके सदस्य सचिंद्र नाथ सान्याल योगेश चंद्र चटर्जी राम प्रसाद बिस्मिल तथा राजेंद्र लाडी थे सांडर्स की हत्या करने की योजना चंद्रशेखर आजाद और अपने साथी सुखदेव के साथ विचार विमर्श करते हुए वहां पुलिस आ गई दोनों ओर से गोलियां चली इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में 27 फरवरी 1931 को या क्रांतिकारी अपनी भारत माता की गोद में सदा के लिए सो गया और वीरगति को प्राप्त किया आज समाज के सभी युवाओं को राजनेताओं को देशवासियों को उनके जीवन से एवं उनके त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर विजेंद्र वर्मा सोमबीर यादव पद महेंद्र सिंह निर्मल प्रजापति रमेश मौर्य दानवीर सिंह योग शिक्षक जसराम सागर कुमारी प्रीति यादव कुमारी राजवती श्रीमती संगीता देवी आदि ने भाग लिया.


...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it