Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की शहादत पर कार्यक्रम का आयोजन

वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की शहादत पर कार्यक्रम  का आयोजन
X

मुरादाबाद बिलारी नगर में स्थित गांधी पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता संगठन की ओर से वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की शहादत पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय राष्ट्रवादी विचार मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय प्रचारक शिक्षाविद डॉ राकेश रफीक ने कहा कि देश को आजाद कराने वाले जितने भी क्रांतिकारियों ने शहादत दी उनमें एक चंद्र शेखर आजाद वीर क्रांतिकारी हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन वापस लेने की घोषणा से विचलित होकर क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को देश के आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों को अपना आदर्श मानना चाहिए। उनके सपनों के भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। डॉ राकेश रफीक ने कहा कि अंग्रेजों की तरह ही आज भी देश को विदेशी कंपनियां और अपने देश की कंपनी द्वारा लूटा जा रहा है। इस लूट को तभी रोका जा सकता है जब लोग अशफाक उल्ला खान राम प्रसाद बिस्मिल चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह के किरदार को पढ़ें और समझें। सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने यह प्रण लिया था कि वह अंग्रेजी सरकार के आगे झुकेंगे नहीं और ना ही जीवित उनके हाथ आएंगे। यही कारण था कि कानपुर के आजाद पार्क में घिरने के बाद जब उनकी अंतिम गोली रह गई तो उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह बात सन 1931 मे आज ही के दिन की है। उन्होंने कहा कि आने वाली नस्ल को मालूम होना चाहिए कि देश को आजाद कराने के लिए किन-किन लोगों ने अपनी शहादत दी है। उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के लिए देश को आजाद कराने वाले वीरों को याद करना और उनके विचारों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना आज की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा०राकेश राकेश रफीक व संचालन प्रेम कुमार ने किया कार्यक्रम में बबलू मसूदीहसन, शानू, पिंटू, प्रेम कुमार प्रेम, मौबीन अहमद, जीवन चौधरी, किश्न पाल कश्यप, हरप्रसाद कश्यप मोहम्मद अासिफ कमल एडवोकेट,राजेश, अरविंद दिलावर हुसैन वीर सिंह मौर्यइन्जामुलल हक, अफजल, जगजीत शर्मा, नोमान जमाल, मो शान, फैसल इरफान, सत्तार हुसैन आदि युवाओं ने भाग लिया।...

... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it