Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

होली के त्यौहार को लेकर हुई अमन कमेटी की बैठक

होली के त्यौहार को लेकर हुई अमन कमेटी की बैठक
X

नई परंपरा कायम ना करने का आह्वान

बिलारी । आने वाले होली के त्यौहार को लेकर रुस्तम नगर सहसपुर के जूनियर हाई स्कूल में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें होली के त्यौहार पर कोई नई परंपरा कायम ना करने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही त्यौहार को आपसी प्रेम और सौहार्दता के साथ मनाने का निर्णय भी लिया गया। वहीं रूट रजिस्टर को भी चेक किया गया।

गुरुवार को रुस्तमनगर सहसपुर के जूनियर हाई स्कूल में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी पहुंचे। उन्होंने होली से पूर्व शांति समिति की बैठक ली। जिसमें भारी तादाद में नगर व क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं नई परंपरा कायम ना करने पर जोर दिया। इसके अलावा शांति समिति की बैठक में साफ सफाई पर भी जोर दिया गया। सभी धर्म वर्ग के लोगों ने प्रेम के साथ त्यौहार मनाने का संकल्प भी लिया। कहा कि बिलारी क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब के मुताबिक त्योहार मनाए। इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार प्रभा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला, बिलारी शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन, हाजी उस्मान एडवोकेट, भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता, मुकुल पांडे, हाजी राजू रफी, फरहत अली, कल्यान सिंह, अनीस अहमद, अब्दुल हस,न नरेंद्र कुमार चंचल, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर, संजीव गुप्ता, पंकज चौहान, शाहेआलम के अलावा कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी आदि बैठक में मौजूद रहे। संचालन व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन ने किया।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it