Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे

29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को चित्रकूट के भरतकूप में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। 14849.09 करोड़ की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड क्षेत्र को सड़क मार्ग के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा।

यूपीडा के सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। योगी सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए झांसी प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग संख्या 35 स्थित चित्रकूट के भरतकूप से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित इटावा के कुदरैल गांव तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय किया है।

296.070 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरेया और इटावा जिलों से होकर गुजरेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने के बाद वहां के लोग इस मार्ग के जरिए सीधे दिल्ली से जुड़ जाएंगे। 4 लेन चौड़े इस एक्सप्रेस-वे को भविष्य में 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा।

एक्सप्रेस-वे के राइट ऑफ वे की चौड़ाई 110 मीटर है। एक्सप्रेस-वे के एक ओर 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। आठ पैकेज में बनने वाले एक्सप्रेस-वे की कुल लागत 14849.09 करोड़ रुपये हैं। इसमें एक्सप्रेस-वे के सिविल कार्य की लागत 8869.52 करोड़ रुपये है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर 4 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 6 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 268 लघु सेतु, 18 फ्लाई ओवर और 214 अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।

Next Story
Share it