Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजम खान एंड फैमिली के जेल जाने पर बोले श्रीकांत शर्मा- सत्ता में रहकर किया था फर्जीवाड़ा

आजम खान एंड फैमिली के जेल जाने पर बोले श्रीकांत शर्मा- सत्ता में रहकर किया था फर्जीवाड़ा
X

लखनऊ. आजम खान, उनकी विधायक पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अबदुल्ला आजम को रामपुर की एडीजे कोर्ट ने बर्थ सर्टिफिकेट फर्जीवाड़ा मामले में जेल भेज दिया है. आजम को जेल भेजे जाने को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. एक ओर इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव नें ट्वीट कर इशारों में योगी सरकार पर निशाना साधा.

सपा मुखिया ने की अपत बैठक

गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजम की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं और विधायकों के साथ एक आपात बैठक की. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. उधर योगी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी पलटवार कर आजम को जेल भेजे जाने के फैसले परसपा को नसीहत दे डाली. उन्होंने ने कहा सपा को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

श्रीकांत शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

आजम खान को जेले भेजे जाने के मुद्दे पर न्यूज 18 से बात करते हुए योगी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 'फर्जी दस्तावेज के मामले में कोर्ट नें आजम खान को जेल भेजा है. इसे अब समाजवादी पार्टी के लोग राजनीतिक रंग देने की कोशिश न करे. ये कोर्ट का फैसला है, न कि हमारी सरकार या पार्टी का. प्रदेश में कानून का राज है, अगर कोई कानून का उल्लंघन करेगा, तो कानून सख्ती के साथ अपना काम करेगा. पूर्व में कहीं न कहीं राजनैतिक दबाव में कानून का सही से पालन नही किया गया. लेकिन हमारी सरकार में अगर किसी नें अपराध, भ्रष्टाचार या फर्जीवाड़ा किया है, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. सपा सरकार में कुछ लोगों द्वारा सरकार को अपनी जागीर समझ नियम-कानून को ताक में रखकर फर्जीवाडा और भ्रष्टाचार किया गया.

Next Story
Share it