Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नगर निगम परिवहन विभाग घोटाला : 5 निलंबित, एक्सईएन परिवहन पर दंडात्मक कार्रवाई

नगर निगम परिवहन विभाग घोटाला : 5 निलंबित, एक्सईएन परिवहन  पर दंडात्मक कार्रवाई
X

वाराणसी

वाराणसी नगर निगम के परिवहन विभाग में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने सख्त एक्शन लिया है। नगर आयुक्त ने परिवहन विभाग के पांच लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा एक्सईएन परिवहन के विरुद्ध शासन को दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति का एक पत्र लिखा है। ये कार्रवाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद नगर आयुक्त ने की है।

इस कार्रवाई से नगर निगम के लिपिकों, कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं नगर आयुक्त ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर साल 2018 से पहले के भी नोशन लॉस की जांच कराने के लिए एक शासन स्तर की जांच कमेटी से जांच की मांग की है। साथ ही इस जांच से जुडी फाइलों में से सिर्फ 315 फाइलों की ही जांच हो पायी है। 158 फाइलें मिसिंग है। इस सम्बन्ध में दोनों सम्बंधित लिपिकों को निलंबित कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि विगत दो महीनों से दो जांच समितियों द्वारा साल 2018-19 में परिवहन विभाग वाराणसी नगर निगम में अनियमितताएं विभिन्न माध्यमों से परिलक्षित हुई थी, उसकी जांच हो रही थी। ये जांच मीडिया के माध्यम से, शासन के माध्यम से और जो लोकल सूत्र हैं उनके माध्यम से की जा रही थी। जांच समिति की रिपोर्ट कल फाइनल होकर मेरे पास आयी, जिसमे हम लोगों ने 2018-19 में दो तरह की अनियमितताएं, जो क्रय हुआ और जो मरम्मत हुई है उसमे पायी है।

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि उसमे लगभग 22 लाख 85 हज़ार का डायरेक्ट लॉस और हमारा 60 से 70 लाख का नोशन लॉस भी वाराणसी नगर निगम को हुआ है। इसमें चाहे जन पोर्टल पर क्रय प्रॉपर्ली न हुआ हो। इस तरह की अनियमितता हो या फिर स्पेयर्स पार्ट्स का मेंटेनेंस, इन्वेंट्री का मेंटेनेंस, फाइलों का रख रखाव ना होना, लॉग बुक का कोई मेंटेनेंस न होना। साथ ही जो फार्म कोटेशन में पार्टिसिपेट कर रही थीं, उसके टर्न ओवर में, बैलेंस मेंटेनेंस में रिकॉर्ड्स में अनियमितता होना ये सब फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी के फैक्ट्स से ये सारी चीज़ें निकलकर सामने आयी हैं। बातचीत के दौरान ।नगर आयुक्त ने बताया कि इस प्रकरण में शामिल पांच लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अलावा एक्सईएन परिवहन के विरुद्ध शासन को एक पत्र दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति के लिए लिखा गया है। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए दस कंपनियां ब्लैक लिस्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि दस कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करते हुए चार कंपनियों के विरुद्ध एफआईआर के लिए अपर नगर आयुक्त प्रथम को निर्देशित किया गया है। इन चार कंपनियों का लेटर पैड, एड्रेस, मोबाइल नंबर यहाँ तक की टर्न ओवर भी सेम था, जांच के बाद ये तथ्य सामने आने पर इन कंपनियों पर एफआईआर की संतुति की गयी है।

निलंबित कमर्चारियों से होगी लॉस की रिकवरी

गौरांग राठी ने बताया कि निलंबन के बाद अपर नगर आयुक्त 15 दिन के अंदर चार्जशीट का जवाब फ़ाइल करके एक महीने में मुझे कठोरतम कार्रवाई के सम्बन्ध में मुझे रिपोर्ट सौंपेंगे उसी के आधार पर रिकवरी सभी कर्मचारियों और अधिकारियों और लिपिकों से बराबर की जायेगी। अपर नगर आयुक्त द्वितीय जैसे ही रिपोर्ट सौंपेंगे फिर यह कार्रवाई शुरू की जायेगी।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it