Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नमामि गंगे के सदस्यों ने सफाई संग जागरूकता कर स्वच्छता का संदेश दिया

नमामि गंगे के सदस्यों ने सफाई संग जागरूकता कर स्वच्छता का संदेश दिया
X

वाराणसी

" पीएम को दें स्वच्छता की सौगात "

" स्वच्छ गंगा के लिए सबको होना होगा संवेदनशील "

" युवा निभा सकते हैं असरदार भूमिका "

" काशी और गंगा को बनाएं स्वच्छ और क्लीन "

दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे के सदस्यों ने सफाई संग जागरूकता कर स्वच्छता का संदेश दिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता रूपी आवाह्न को आत्मसात करने की अपील की। मां गंगा की आरती कर गंगा तलहटी की सफाई की गई । ध्वनि विस्तारक यंत्र से घाटों एवं गंगा में स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी और गंगा को स्वच्छ बनाकर हम पीएम को स्वच्छता की सौगात दें । काशी के लोग अगर गंगा के प्रति अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता दिखाएं तो गंगा को अविरल और निर्मल होने से कोई नहीं रोक सकता । कहा की बनारस के युवा इस मुहिम में एक असरदार किरदार निभा सकते हैं।

सरकार के साथ आम लोगों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी । आयोजन में प्रमुख रूप से शिवम अग्रहरी , वंदना त्रिपाठी, सीमा चौधरी , राम प्रकाश जायसवाल , मीना मुखर्जी रमेश चौहान, सत्यम जयसवाल रजत अग्रवाल , विजय गुप्ता आदि ने भाग लिया ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it