Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस्ती- राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसिएशन द्वारा सम्मानित किए गए, लोकप्रिय दारोगा रणजीत यादव

बस्ती- राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसिएशन द्वारा सम्मानित किए गए, लोकप्रिय दारोगा रणजीत यादव
X

वासुदेव यादव

बस्ती। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 8वें स्थापना दिवस 14 फरवरी के अवसर पर एसोसिएशन के स्थानीय कार्यालय आर0के0 पैलेस सभागार, डुहवा मिश्र,हरैया जनपद-बस्ती में अयोध्या में नियुक्त समाजसेवी युवा सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव को उनके द्वारा किये गए सराहनीय सामाजिक कार्यो के लिए एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ0 कुलदीप मिश्र ने माल्यार्पण करने के पश्चात अंग वस्त्र व सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम के शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों ने मौन-धारण कर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन अपने प्रत्येक स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का चयन कर सम्मानित करता है। सम्मानित हुए लोगों में बस्ती से क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह,अयोध्या जिला से उपनिरीक्षक रणजीत यादव,बस्ती से डॉ अनिल श्रीवास्तव,डॉ0 कुँवर आनन्द,स्काउट-गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉ0 कुलदीप सिंह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरैया व थानाध्यक्ष-कैण्ट मृत्युंजय पाठक समेत अन्य लोग रहें।

संस्था के पदाधिकारियों की तरफ से सम्मानित सभी पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए प्रेम का प्रतीक गुलाब का पौधा भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज कुमार ने दारोगा रणजीत के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोग पुलिस-डिपार्टमेंट की शान हैं।

रणजीत अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए रक्तदान, पौधरोपण, यातायात,शिक्षा व सुरक्षा के प्रति जागरूकता, नशामुक्ति, गरीब,असहायों की मदद करना जैसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं।इनके द्वारा गर्मी के मौसम में बेजुबानों के लिए "थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी" मुहिम चलाया गया था। आज़मगढ़ के मूल निवासी रणजीत ने पुलिस जनपद अयोध्या में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में लगातार पांच बार सफल उद्घोषक/सूत्रधार की भूमिका का निर्वहन भी किया है। इनके द्वारा लिखित कहानियों का प्रसारण एफएम रेडियों/दूरदर्शन लखनऊ व फैज़ाबाद से कई बार इनकी आवाज में हो चुका है। इनके इन्ही कार्यो के लिए इन्हें देश की राजधानी नई दिल्ली में 'नेशनल आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड-2019' , उ0प्रदेश दिवस पर लखनऊ में 'समाज रत्न सम्मान' , भरतकुण्ड महोत्सव अयोध्या में 'नंदीग्राम रत्न सम्मान' , कानपुर में 'खाकी-सम्मान' ,गाजीपुर में 'सहकार-सम्मान' व अयोध्या रत्न सम्मान से दो बार सम्मानित हो चुके दारोगा रणजीत को गणतन्त्र दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी द्वारा भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है। ये स्कूल कॉलेजों में बच्चों को पढ़ाने भी पहुँच जाते हैं। आप इन्हें इनके फेसबुक Ranjeet Supercop और ट्विटर @RSupercop पर भी फॉलो कर सकते हैं।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रकाश,संस्था के विधिक सचिव डॉ0 नवीन पांडेय,सोनी सिंह,अमरनाथ,डॉ0 ममता मौर्या, डीपी शुक्ल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रह कर मानवाधिकार संरक्षण और संवर्धन विषय पर विस्तृत चर्चा किया।विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोहा।

Next Story
Share it