Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कल प्रधानमंत्री वाराणसी में देंगे 1200 करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात

कल प्रधानमंत्री वाराणसी में देंगे 1200 करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात
X

मुख्य रुप से बीएचयू के 430 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और बीएचयू में 74 बेड के साइकिएट्री अस्पताल का उद्घाटन भी शामिल है

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मार्ट सिटी का नींव रखेंगे. साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में नगर निगम के 3 वार्डों के पुनर्विकास योजना का शिलान्यास भी करेंगे स्मार्ट सिटी के तहत नए सिरे से पेयजल बिजली शिवा और गलियों का निर्माण किया जाएगा इसके अलावा इन वादों की गलियों को पर्यटन के हिसाब से भी विकसित किया जाएगा प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार नरेंद्र मोदी का यह दौरा वाराणसी का होगा।

प्रधानमंत्री देखेंगे छठवीं शताब्दी के ताम्रपत्र की गैलरी

101 वाद्य यंत्रों और पुष्प वर्षा से होगा प्रधानमंत्री का स्वागत

जंगम बाणी मठ में वीर शैव महाकुंभ के अवसर पर काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंगलवादी मठ में छठवीं शताब्दी के ताम्र पत्तों की गैलरी का अवलोकन करेंगे प्रधानमंत्री का स्वागत दक्षिण उत्तर भारत के 101 वाद्य यंत्रों से किया जाएगा धर्म संघ महाकुंभ के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा मटके एक का भी उद्घाटन होगा मठ में कार्यक्रमों के तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा था जहां सुरक्षा एजेंसियों भी मठ की जांच के लिए पहुंची है स्वागत के लिए कर्नाटक के यंत्रों की टोली भी वाराणसी पहुंच चुकी है वर्क सड़क के किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे इस दौरान बटुक मंत्रोच्चार करेंगे और फूलों की बरसात भी करेंगे

देश की सबसे ऊंची दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ होगा

कल अपने दौरे के दो दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर 63 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण कर राष्ट्रपति परिंदे देश में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा है 200 से अधिक संस्कारों ने 1 साल तक देर रात काम करके इस प्रतिमा का पूरा काम किया इस स्मारक केंद्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी संबंधित जानकारियां भी होंगे अनावरण होने से पहले सजाने संवारने का काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है

बता दें कि कल प्रधानमंत्री के एक दिनी दौरे में 34 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 का शिलान्यास करेंगे*

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

अलईपुर में बिजली उपकेंद्र का निर्माण।

नगवा में बिजली उपकेंद्र का निर्माण।

पांडेयपुर, चकरा, नदेसर, चितईपुर तालाब का विकास।

टाउनहाल में पार्क और पार्किंग का पुनर्विकास।

घाटों पर हेरिटेज साइंसेज का कार्य।

पुराने काशी के राजमंदिर वार्ड का पुनर्विकास।

पुराने काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास।

पुरानी काशी के काल भैरव वार्ड का पुनर्विकास।

थाना सिंधोरा के आवासीय भवन का निर्माण।

पिंडरा में अग्निमिशन केंद्र का आवास निर्माण।

मंडी परिषद पहड़िया के आधुनिकीकरण का कार्य।

टिकरी कला लोकापुर होते हुए बड़ागांव मार्ग।

डेहिनिया विनायक कुरौती छितौनी मार्ग।

रिपोर्टर :-महेश पाण्डेय वाराणसी





Next Story
Share it