Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत, दो छात्राएं बनीं दो घंटे मौरावां थानाध्यक्ष

स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत, दो छात्राएं बनीं दो घंटे मौरावां थानाध्यक्ष
X

उन्नाव के मौरावां में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत कक्षा 10 की दो छात्राओं को दो घंटे के लिए मौरावां थाने की चार्ज दिया गया। एक-एक घंटे एसओ की कुर्सी पर बैठकर दोनों छात्राओं ने पुलिस के कार्य की समीक्षा करने के साथ उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी भी हासिल की।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत गुरुवार को हिलौली ब्लॉक के राजकीय बालिका हाईस्कूल भवानीगंज व राजकीय बालिका हाईस्कूल पारा के कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली का बोध कराने और पुलिस से सामंजस्य स्थापित करने के लिए शिक्षिकाएं बुधवार को मौरावां थाना लेकर पहुंची।

एसओ राजेंद्र सिंह रजावत व महिला आरक्षियों ने सभी छात्र-छात्राओं को कानून व पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के लिए जारी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी। एसओ ने जनप्रतिनिधियों से बातचीत करने, वर्दी व उसमें लगे बैच के महत्व की जानकारी दी।

थाने में स्टाफ के साथ शिष्टाचार व व्यवहार के बारे में बताया। इसके अलावा सीसीटीएनएस, एफआइआर रजिस्ट्रेशन समेत अन्य जानकारियां भी दीं। एसओ ने भवानीगंज स्कूल की 14 वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा सावित्री देवी व राजकीय बालिका विद्यालय की कक्षा नौ की 15 वर्षीय छात्रा सोनम को एक-एक घंटे के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाकर उन्हें थाना की जिम्मेदारी सौंपी।

कुछ पलों के लिए थाने का सबसे बड़ा अधिकारी बनने पर दोनों छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों छात्राओं ने अपने-अपने समय में थाना के स्टाफ को बुलाकर उनके कार्य की समीक्षा के साथ फरियादियों से अच्छा बर्ताव करने की सीख भी दी।

Next Story
Share it