Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपडेट...आई एस आई के एजेंट को गिरफ्तार

अपडेट...आई एस आई के एजेंट को गिरफ्तार
X

चन्दौली....


खबर यूपी के जनपद चन्दौली से है जहा एटीएस ने भारतीय सेना सहित यूपी के विभिन्न स्थानों पर रह रहे सीआरपीएफ के जवानों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईंएसआई तक पहुँचाने वाले एक आई एस आई के एजेंट को गिरफ्तार किया है। एटीएस के गिरफ्त में आया राशिद यूपी के जनपद चन्दौली के पड़ाव क्षेत्र के चौराहट गांव में अपने नाना जब्बार के घर अपनी माँ शहजादी के साथ रहता है।फिरहाल एटीएस को यह शक है कि गिरफ्त में आया शक्स बिगत दो ढाई वर्षो में भारतीय सेना व सीआरपीएफ से जुड़ी कई अहम जानकारिया

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईंएसआई को दे चुका है। दरसल राशिद दो बार अपने पाकिस्तान में रह रहे रिश्तेदारों के यहा शादी में शामिल होने के लिए मां और नाना के साथ पाकिस्तान जा चुका है। पहली बार राशिद अगस्त 2017 में पाकिस्तान जाकर एक माह का समय व्यतित किया था उसके बाद राशिद दूसरी में अपने मौसी के बेटी की निकाह में शामिल होने के लिये दिसंबर 2018 में पाकिस्तान गया हुआ था।इस दौरान भी राशिद लगभग का दो माह तक पाकिस्तान में रहा । अगर विश्वनीय सूत्रों का माने तो राशिद से पाकिस्तान के आईएसआई के सदस्य उससे भारतीय दो सिम मंगवाये थे, जिससे वे वाट्सएप्प एक्टिव कर वहीं सेना से जुड़ी जानकारी मंगवाया करते थे।राशिद के मोबाईल में एटीएस को कई ऐसे साक्ष्य मिले है जो कि राशिद को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईंएसआई होने की पुष्टि करते है।

आप को बताते चले कि रशीद ने नाना जब्बार मूल रूप से वाराणसी के प्रह्लाद घाट क्षेत्र के रहने वाले हैं और लगभग दो दर्शक पूर्व ये लोग चौरहट में आकर रहने लगे थे। उनके दो बेटे और पांच बेटियां हैं। बेटे शमशीर और आलमगीर यही चौराहट में रहते हैं। वहीं सबसे बड़ी बेटी हसीना पाकिस्तान के करांची में अपने परिवार के साथ रहती है। दूसरे नंबर की बेटी शहजादी पति से तलाक के बाद बेटे रशीद के साथ यहीं रह रही है। तीसरी नंबर की बेटी शबनम और पांचवे नंबर की बेटी शबीना की शादी मारवाड़ के पाली में हुई है। वहीं चौथे नंबर की बेटी शानू पास के गांव में रहती हैं।

रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it