Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीएम की अध्यक्षता में एण्टी भूमाफिया के अन्तर्गत समीक्षा बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में एण्टी भूमाफिया के अन्तर्गत समीक्षा बैठक सम्पन्न
X

एटा

डीएम सुखलाल भारती की अध्यक्षता में एण्टी भूमाफिया के अन्तर्गत समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिलेभर में अभियान चलाकर अवैध

अतिक्रमणकारियों का चिन्हांकन किया जाए। सरकारी भूमि पर किसी भी दशा मे कब्जा नही होना चाहिए।सभी एसडीएम तहसीलदार द्वारा अपनी तहसील क्षेत्र के लेखपाल, कानूनगो को कड़ी हिदायत दी जाए, कि क्षेत्र भ्रमण कर सरकारी भूमि को राजस्व, पुलिस टीम के सहयोग से कब्जामुक्त कराएं। लेखपालों द्वारा अपने-अपने राजस्व ग्राम का ग्राम सभा सम्पत्ति रजिस्टर अपडेट किया जाए, जिसमें समस्त प्रकार की भूमियों का चिन्हांकन होना चाहिए।

डीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनकी सरकारी भूमि पर यदि कहीं कब्जा है, तो उसकी सूचना संबंधित तहसील के एसडीएम को अवश्य दी जाए। लेखपाल की मिली भगत से कहीं कब्जे की शिकायत मिली तो संबंधित लेखपाल सहित अन्य अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। चरागाह, नवीन परती भूमि, चकरोड आदि पर अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जाधारकों को एण्टी भूमाफिया के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा जाए।

इस अवसर पर एएसपी संजय कुमार, एसडीएम सदर अबुल कलाम,एसडीम अलीगंज पीएल मौर्य, एएसडीएम एसपी वर्मा, समस्त तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह

Next Story
Share it