Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गंगा यात्रा के दौरान 17 से 25 जनवरी तक लगाए जाएंगे स्वास्थ्य कैम्प

गंगा यात्रा के दौरान 17 से 25 जनवरी तक लगाए जाएंगे स्वास्थ्य कैम्प
X

वाराणसी

गंगा यात्रा के दौरान 17 से 25 जनवरी तक जनपद के चिरईगांव, काशीविद्यापीठ एवं चोलापुर विकासखंड के गंगा किनारे के चिन्हित 44 ग्राम सभाओं में लगाए जाएंगे स्वास्थ्य कैम्प

28 एवं 29 जनवरी को गंगा यात्रा के दौरान आयोजित 5 ग्राम सभाओं में भी लगेंगे स्वास्थ्य कैंप

02 फरवरी से प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का जनपद में होगा वृहद आयोजन

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 28 एवं 29 जनवरी को काशी आ रही गंगा यात्रा के दौरान विकासखंड चिरईगांव, काशी विद्यापीठ एवं चोलापुर के गंगा किनारे के चिन्हित 44 ग्राम सभाओं में 17 से 25 जनवरी तक बृहद स्वास्थ्य कैंप लगाए जाने का मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने गंगा यात्रा को काशी पहुंचने पर 28 एवं 29 जनवरी को चिन्हित 5 ग्राम सभाओं में गंगा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान भी इन ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य कैंप लगाए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 02 फरवरी से प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का वृहद आयोजन सुनिश्चित कराए जाने का मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जनपद के सभी आठ विकास खंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सा उप केंद्रों पर बारी-बारी से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि ने बताया कि इस प्रकार 02 फरवरी से अब प्रत्येक रविवार को जनपद के 32 स्थानों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा। जिसमें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मुख स्तन, सर्वाइकल कैंसर की प्रारंभिक जांच एवं परामर्श, आंख की जांच, त्वचा रोग, कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण तथा पोषण अभियान पर जानकारी, परिवार नियोजन एवं जन्म पंजीकरण परामर्श एवं सेवाएं, प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी तथा गोल्डन कार्ड का वितरण एवं दवाओं का वितरण आवश्यकतानुसार सुनिश्चित कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य शिविर में आने वाले रोगियों का रजिस्टर में पंजीकरण किए जाने पर विशेष जोर दिया। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाने का निर्देश दिया। ताकि स्वास्थ्य शिविर से संबंधित जानकारी एवं फोटोग्राफ्स तत्काल कंट्रोल रूम को प्राप्त हो सके। आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में आने वाले मरीजों को बैठने एवं पीने के लिए पानी आदि की भी व्यवस्था कराए जाने हेतु उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में प्रतिभाग करने वाले चिकित्साधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लिखित रूप से ड्यूटी लगाते हुए उनका स्वास्थ्य मेला में निर्धारित समय से उपस्थिति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Next Story
Share it