Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाबा गोरखनाथ को पहले गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ, फ‍िर नेपाल राज परिवार की चढ़ेगी खिचड़ी

बाबा गोरखनाथ को पहले गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ, फ‍िर नेपाल राज परिवार की चढ़ेगी खिचड़ी
X

गोरखपुर, । बाबा गोरखनाथ को मकर संक्रांति पर पहली खिचड़ी गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ चढ़ाएंगे। युगों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए हैं। योगी आदित्यनाथ के बाद दूसरी खिचड़ी नेपाल राजपरिवार की चढ़ेगी। फिर शुरू होगा श्रद्धालुओं की खिचड़ी चढ़ने का सिलसिला, जो देर शाम तक चलेगा। इसे लेकर देश भर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंदिर में उनके ठहरने का इंतजाम भी किया गया है।

मुख्यमंत्री सोमवार की शाम तीन बजे गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका। तिलक कक्ष में भाजपा पदाधिकारियों के साथ नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर होने वाली जनसभा की तैयारियों पर चर्चा की। यह सभा 19 जनवरी को होनी है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद और मंदिर प्रबंधन के साथ भी उन्होंने बैठक की।

गया से लौटकर करेंगे महोत्सव का समापन

मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इसके पहले सुबह सात से नौ बजे के बीच योगी जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। 10:50 बजे वह बिहार के गया जाएंगे। जहां वह नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करना है। गया से वह दोपहर दो बजे लौटेंगे।

मेले में सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं की मदद भी करेगी जीआरपी

खिचड़ी व माघ मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोरखपुर आएंगे और प्रयागराज जाएंगे। स्टेशनों पर भीड़ का दवाब होगा। श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो, वह सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे इसके लिए एसपी रेलवे ने सुरक्षा का प्लान तैयार किया है। थानेदारों से कहा गया है कि सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं की मदद करें। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए बढ़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से नेपाल, बिहार और आसपास के जिलो से गोरखपुर आते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु एक दिन पहले ही गोरखपुर पहुंच जाते हैं। ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर उन्हे कोई दिक्कत न हो इसके लिए एसपी रेलवे ने खास इंतजाम किया है। गोरखपुर के अलावा छावनी, डोमिनगढ़ और नकहा रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है, जो संदिग्ध पर नजर रखने के साथ ही श्रद्धालुओं की मदद करेगी।

माघ मेला को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता

एसपी रेलवे पुष्पांजलि देवी ने बताया कि माघ मेला में गोरखपुर के अलावा आसपास के जिलों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाते हैं। एसपी रेलवे ने देवरिया, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ के थानेदार को 14 जनवरी से चार मार्च तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। खिचड़ी व माघ मेला के दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है। चौकसी बरतने के साथ ही जीआरपी श्रद्धालुओं की मदद करेगी। गोरखपुर समेत कई स्टेशन पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

Next Story
Share it