Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विश्व वैज्ञानिकों के बीच हुआ ईषा-मीषा का कथक

विश्व वैज्ञानिकों के बीच हुआ ईषा-मीषा का कथक
X


लखनऊ, 6 दिसम्बर। संस्कृति विभाग की ओर से कथक के लखनऊ घराने की युवा नृत्यांगनाओं ईषा रतन व मीषा रतन ने विष्वविद्यालय शताब्दी वर्ष में यहां पांच से सात दिसम्बर तक मालवीय सभागार लखनऊ विष्वविद्यालय में रसायनषास्त्र विभाग द्वारा संयोजित अन्तर्राष्टीªय कॉर्बोहाइडेªट काॅन्फ्रेन्स में सांस्कृतिक संध्या सजाई।

युगल रूप में कथक करने वाली इन जुड़वां बहनों ईषा-मीषा ने प्रस्तुति का आरम्भ राम वंदना से किया। मुम्बई, गुवाहाटी, दिल्ली, सैफई सहित अनेक समारोहों में प्रस्तुति कर चुकीं पंडित अर्जुन मिश्र और सुरभि सिंह की शिष्याओं ने पारंपरिक लखनऊ घराने के कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देते हुए तराना पेष किया तो बोलों, परन और टुकड़ों से सजी गज़लों पर भावों को खूबसूरती से पेष किया। अन्त में ताण्डव अंग से बंधी शिव स्तुति से समापन करके विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय, प्रदेष सरकार, ओएनजीसी आदि के सहयोग से हो रही इस कान्फ्रेन्स में वैज्ञानिकों, षिक्षाविदों व छात्रों के संग ही विदेशी मेहमानों को लखनऊ के कथक का मुरीद बना कर तालियां बटोरीं। यह कान्फ्रेन्स में भाग लेने बड़ी तादाद में विदेषी मेहमान आये हुए हैं।

Next Story
Share it