Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मिड-डे मील में परोस दी चूहे वाली दाल, 9 बच्चों की हालत खराब

मिड-डे मील में परोस दी चूहे वाली दाल, 9 बच्चों की हालत खराब
X

मुजफ्फरनगर. मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिलने से हड़कंप मचा गया. इतना ही नहीं मिड डे मील खाने से 9 बच्चों के बीमार होने की भी सूचना है. मामला मुस्तफाबाद के पंचेडा स्थित जनता इंटर कॉलेज का है.

खाना खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी

दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत के गांव मुस्तफाबाद पचेंडा स्थित जनता इंटर कॉलेज का है. मंगलवार को मिड डे मील के मैन्यू में दाल चावल बना था. दोपहर में बच्चों को खाना परोसा गया. जिसे खाने के बाद 9 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जिसके बाद खाने की जांच की गई तो दाल में मरा हुआ चूहा निकला. बताया जा रहा है कि यह मिड डे मील हापुड़ की संस्था जन कल्याण सेवा समिति द्वारा स्कूल में लाया जाता है.

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश के बाद बीएसए और एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि यह मिड डे मील हापुड़ की एक संस्था जन कल्याण सेवा समिति द्वारा स्कूल में लाया जाता है. हालांकि अभी तक पूरे मामले में किसी भी लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. अधिकारी जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

Next Story
Share it