Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस की मौजूदगी में हुई ठेकेदार राकेश यादव की अंत्येष्टि, खुलासे के लिए मांगा 24 घंटे का समय

पुलिस की मौजूदगी में हुई ठेकेदार राकेश यादव की अंत्येष्टि, खुलासे के लिए मांगा 24 घंटे का समय
X

शाहजहांपुर : पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार राकेश यादव की हत्या के बाद मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कराया गया। शवयात्रा निकलने के दौरान पुलिस अधिकारियों ने केस पर वर्कआउट करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है। हालांकि राकेश यादव की हत्या के बाद से परिजन आक्रोशित है। राकेश की सोमवार को दोपहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ठेकेदार राकेश यादव की शवयात्रा पुलिस बल की मौजूदगी में निकाली गई। शवयात्रा जैसे ही एसपी ऑफिस के सामने पहुंची, तो एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने शवयात्रा में शामिल लोगो से वार्ता की। उन्होंने शवयात्रा में शामिल पूर्व विधायक राजेश यादव व सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तनवीर खां से बात की। घटना के खुलासे के लिए उन्होंने चौबीस घंटे का समय मांगा। जिस पर सहमति के बाद लोग शवयात्रा लेकर मोक्षधाम पहुंचे। जहां पर राकेश यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मृतक राकेश यादव के भाई राजेश यादव की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

राकेश यादव राजकीय ठेकेदार होने के साथ ही वकील भी थे। सेंट्रल बार एसोसिएशन ने राकेश यादव की हत्या के शोक में न्यायिक कार्य नहीं किया। वकीलों ने कलेक्ट्रेट जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। जिसमें वकील राकेश यादव के हत्यारोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। इसके अलावा परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की भी मांग की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष बांके बिहारी मिश्र, महासचिव दिनेश मिश्र आदि मौजूद रहे।

एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी के अनुसार घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमें लगाईं हैं। मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। जिसके आधार पर मामले का जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है।

Next Story
Share it