Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अब चर्चित सीरियल भाबी जी घर पर हैं में 'कानपुर से बोल रहे हैं अन्नू अवस्थी, पहिचान तो गए हुइहो.

अब चर्चित सीरियल भाबी जी घर पर हैं में कानपुर से बोल रहे हैं अन्नू अवस्थी, पहिचान तो गए हुइहो.
X

'कानपुर से बोल रहे हैं अन्नू अवस्थी, पहिचान तो गए हुइहो...'। अपने इन शब्दों से पल भर में सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले अन्नू अवस्थी ने लड़के के जनेऊ का हास्य ऑडियो 20 नवंबर 2017 को वायरल किया था, तब शायद उन्होंने सोचा भी न होगा कि ये हुनर उन्हें छोटे पर्दे तक पहुंचा देगा। उनका चयन एंड टीवी के चर्चित धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' के लिए हुआ है। इसमें वह मनमोहन तिवारी के मामा बनकर दर्शकों को गुदगुदाएंगे। वह शूटिंग के लिए मंगलवार को मुंबई रवाना होंगे।

दर्शकों को कनपुरिया अंदाज से रिझाऊंगा

सोमवार को उन्होंने बताया कि कनपुरिया अंदाज, यहां की बोली है और लोगों का संवाद सबको पसंद आता है। मौका मिला है तो निश्चित रूप से दर्शकों को कनपुरिया अंदाज से रिझाऊंगा। अन्नू लोकसभा, नगर निगम चुनाव, त्योहार समेत कई मौकों पर वीडियो और ऑडियो वायरल करते रहते हैं। अधिकतर ऑडियो में वह अपनी पत्नी गुडिय़ा का नाम जरूर लेते हैं और उन्हें ही अपने डॉयलॉग के केंद्र में भी रखते हैं। अन्नू के यही ऑडियो और वीडियो भाबी जी घर पर हैं सीरियल के कलाकारों को पसंद आए और अब उन्हें मनमोहन तिवारी के मामा का रोल मिला है।

तनाव भरी जिंदगी में जरूरी है हंसना

हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने कहा कि आजकल के दौर में अधिकांश लोग तनावभरी जिंदगी जी रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक वह अपने काम में व्यस्त हैं। उनकी व्यस्तता और भागमभाग के बीच वह हंसने का मौका नहीं निकाल पाते है। हालांकि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। उन्होंने कहा सबसे अच्छा होता है, कि हम दिनभर में उन बातों पर थोड़ा हंस लें जो हमारे आसपास होती हैं। खुद हंसने के साथ ही दूसरों को भी हंसाना चाहिए। इससे बहुत खुशी मिलती है।


Next Story
Share it