Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बच्चों से किसी भी परिस्थिति मे काम न लिया जाए- राजकुमार गुप्ता

बच्चों से किसी भी परिस्थिति मे काम न लिया जाए- राजकुमार गुप्ता
X

वाराणसी

राजातालाब हम हर एक बच्चों को शोषण के चंगुल से मुक्त कराने का साहस करें, इसी में बाल दिवस की उपादेयता स्वत: सिद्ध है। हालांकि बाल अधिकार, शिक्षाधिकार, पाक्सो, जे जे एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शौषण एवं सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के विषय में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है, साथ ही 1098, 1090, 112 व 181 के बारे पावर प्वाइंट और टच फिल्म के माध्यम से जानकारी देकर सामूहिक चर्चा कर कार्ययोजना बनाने की भी जरूरत है, जिससे बच्चों के साथ हो रहे हिंसा पर रोक लगें। इन मुद्दों पर सरलता और आसानी से कैसे बच्चों को जानकारी दे सकेंगे और उन्हें सुरक्षित रख सकें उसके लिए किन किन माध्यमों का प्रयोग किया जा सकता है उस पर भी चर्चा किया जाये। बाल श्रमिकों के लिए हो हेल्पलाइन ! बाल श्रमिकों की सुरक्षा व मुक्ति के लिए हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने की आवश्यकता है। बच्चों की सुरक्षा व उनके अधिकार के प्रति और गंभीर होने की जरूरत है। बच्चों से किसी भी परिस्थिति मे काम न लिया जाए। यह बातें राजातालाब में बाल दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने कही, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर राजातालाब की शिक्षिका पूजा गुप्ता जो विगत कई वर्षों से गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दान दे रही है उन्हीं के ओर से राजातालाब में आयोजित विचार गोष्ठी में कहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए नए कानून के साथ ही उनके शिक्षा व अधिकार पर भी ध्यान देना होगा।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता हरी ओम दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाल श्रम एक गंभीर समस्या है। प्रशासनिक स्तर पर बाल मजदूरों को मुक्त कराने के लिए और कठोर कदम उठाने होंगे। बाल श्रमिकों के लिए सभी वर्गो व धर्मो के लोगों को आगे आना होगा।

शिक्षिका तहनियत शेख ने ईट-भट्ठे, कालीन, बारात में लाइट ढोने वाले, चूड़ी कारखानों में फंसे बाल मजदूरों की ओर लोगों का ध्यान खींचा।अंत में बाल श्रम अभिशाप है बच्चों की मासूमियत के लिए। इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने का।

आओ हम सब मिलकर इस बाल दिवस पर एक संकल्प ले। संचालन प्रिया राय व तमन्ना शेख ने किया।

रिपोर्ट-: राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Next Story
Share it