Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाल दिवस पर सूर्या कालेज आफ एजूकेशन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बाल दिवस पर सूर्या कालेज आफ एजूकेशन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
X

संतकबीरनगर-सूर्या कालेज आफ एजूकेशन, मीरगंज में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया एवं उनकी जीवनी पर चर्चा की गई। निवेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सर्वप्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके पश्चात सभी शिक्षकों एवंं बच्चों ने भी माल्यार्पण किया। बच्चों ने पुष्प अर्पित किए। इस दौरान प्रबन्‍ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि नेहरु जी बच्‍चों से बहुत प्‍यार करते थे। इसीलिए उनका जन्‍मदिवस बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्‍तव वरिष्‍ठ शिक्षक अशोक चतुर्वेदी, बलराम उपाध्‍याय, प्रशान्‍त पाण्‍डेय के साथ ही शिक्षिका तपस्‍या रानी सिंह, किरण रिचा समेत अन्‍य लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it