Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हार-जीत का मामला नहीं, हर कोई कर रहा अयोध्या फैसले का स्वागत, गले मिल दे रहें बधाई

हार-जीत का मामला नहीं, हर कोई कर रहा अयोध्या फैसले का स्वागत, गले मिल दे रहें बधाई
X

मेरठ, । पूरे देश में सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले का स्‍वागत किया जा रहा है। पश्चित यूपी में हर ओर भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण इसका उदाहरण है। मुजफ्फरनगर में अयोध्या फैसले का मुस्लिमों ने स्वागत किया है। अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती जुल्फिकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हर शख्स के लिए स्वागत योग्य है। सुप्रीम कोर्ट ने हर तथ्य को देखकर ही यह निर्णय दिया है। वह अपील करते हैं कि दोनों समुदाय इसका शांतिपूर्वक तरीके से स्वागत करें।

जमीयत उलेमा हिन्द के पश्चिमी यूपी सचिव कारी जाकिर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आपसी सोहार्द और एकता को और अधिक मजबूती देगा, ये किसी की हार-जीत से जुड़ा मामला नहीं था। फैसले का स्वागत करते हुए हम सबकी जिम्मेदारी है कि शांति और भाईचारे से इस निर्णय का स्वागत करें।

बागपत में अयोध्‍या पर आए फैसले के बाद हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी खुशी को कैमरे में कैद कर भाईचारे की मिसाल पेश की।

Next Story
Share it