Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीजीपी बोले, फैसले के समय बंद हो सकती हैं इंटरनेट सेवा

डीजीपी बोले, फैसले के समय बंद हो सकती हैं इंटरनेट सेवा
X

आगरा, । अयोध्‍या मामले को लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि अयोध्या मामले पर फैसले के समय इंटरनेट सेवा बन्द कर सकते हैं। 21 संवेदनशील जिलों में आगरा भी शामिल है। केंद्र सरकार से अतिरिक्त फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स यहां मांगा गया है।

अयोध्‍या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वक्‍त जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, पुलिस व्‍यवस्‍था सर्तक होती जा रही है। ताजनगरी हमेशा से संवेदनशील रही है। इसके चलते अतिरिक्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था बरतने के शासन के आदेश हैं। शुक्रवार को शहर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर ही पुलिस लाइन में जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी ओपी सिंह ने बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में अस्थाई जेल बनेंगे। इंटरनेट सेवा बन्द करने पर भी विचार किया जा रहा है। केंद्र से राज्‍य सरकार ने सहयोग मांगा है। हालाकि डीजीपी ने दिल्‍ली में हुई मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया। उन्‍होंने दोनो पक्षो को संयम बरतने की सलाह दी। कहा कि आपराधिक व असमाजिक तत्वों पर सूबे भर में पुलिस की पैनी निगाह है। अयोध्या में भी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। चाक चौबंद व्यवस्था के चलते परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

बता दें कि पुलिस ने आगरा में कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाके चिह्न्ति किए हैं। इनमें पुलिस पैदल गश्त, मुहल्ला सभा करके लोगों से शांति बनाए रखने को अपील कर रही है। सभी लोगों ने भी इसके लिए पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से अतिसंवेदनशील 37 मुहल्लों के 108 स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

अति संवेदनशील इलाकों में ये शामिल

ताजगंज में बिल्लोचपुरा, पक्की सराय, गोबर चौकी, कच्ची सराय, तेलीपाड़ा, मेवाती का नगला, पाक टोला, सदर में शहीद नगर, जगदीशपुरा में खतैना, बोदला सराय, एमएम गेट में कटरा मदारी खां, साबन कटरा, लोहामंडी में नौबस्ता, बिल्लोचपुरा, खातीपाड़ा, सैयद पाड़ा शामिल हैं। इसके साथ ही शाहगंज में सोरों कटरा, हमीद नगर, कमाल खां, सराय ख्वाजा, नाई की मंडी में मुहल्ला चून पचान, कटरा इतवारी खां, मीरा हुसैनी, कोतवाली में हींक की मंडी, मोहल्ला बेगम ड्योढ़ी, मंटोला में ढोली खार, कंगाल पाड़ा, नाला मंटोला, छत्ता में जीन खाना, गुदड़ी मंसूर खां, पंजा मदरसा, रकाबगंज में काजी पाड़ा, हरीपर्वत में बजीरपुरा, एत्माद्दौला में इस्लाम नगर, खंदौली में मुहल्ला व्यापारियान, सैमरा, एत्मादपुर में मोहल्ला शेखान, अछनेरा में रेलवे स्टेशन, मुहल्ला शेखान, गुलाब नगर, अभुआ पुरा, शमसाबाद में मुहल्ला टोला, गोपाल पुरा, कस्बा शमसाबाद, फतेहपुर सीकरी में इस्लाम गंज, गोरा पाड़ा, आलमगंज , कटरा खतेना।

Next Story
Share it