Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारत सरकार द्वारा मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर न किए जाएं

भारत सरकार द्वारा मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर न किए जाएं
X

मुरादाबाद बिलारी। भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक की बैठक में मांग उठाई कि भारत सरकार द्वारा मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएं। राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह ने कहा कि जनसंचार माध्यमों ज्ञात हुआ है कि भारत सरकार आसियान देशों के साथ आरसीईपी समझौता करने जा रही है इस समझौते के कारण आसियान देश जैसे चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया आदि देशों से कृषि जिंसों तथा दुग्ध उत्पादों का शुल्क मुक्त आयात निर्यात संभव हो जाएगा, इस कारण बाहर से सस्ते उत्पाद भारत में आ सकेंगे इस कारण भारत में फसलों के दाम काफी नीचे गिर सकते हैं। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी हुकम सिंह ने कहा कि आज तक जितने भी मुक्त व्यापार समझौते भारत सरकार द्वारा किए गए हैं सबसे भारत के किसानों को ही नुकसान हुआ है इसलिए हमारी मांग है कि भारत सरकार द्वारा आरसीपी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएं ताकि देश के किसानों को नुकसान से बचाया जा सके इसके लिए देश के किसान सरकार के आभारी रहेंगे। बैठक में राजपाल सिंह यादव, नेमपाल सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, राजाराम, करण सिंह, दानिश पाशा, चौधरी शिव सिंह, श्रीराम यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के उपरांत सभी के साथ तहसील कार्यालय गए वहां प्रदर्शन करके एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जो प्रधानमंत्री के नाम संबोधित है।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it