Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हेलमेट न लगाने पर सरेआम वर्दीधारी जवानों को गाली देने वाला वीडियो, किसने किया वायरल,पुलिस ने आरोपित को पकड़ा

हेलमेट न लगाने पर सरेआम वर्दीधारी जवानों को गाली देने वाला वीडियो, किसने किया वायरल,पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
X

गोरखपुर, । हेलमेट न लगाने पर सरेआम वर्दीधारी जवानों को गाली देने और इसका वीडियो वायरल करने वाले कार सवारों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन अभी फरार हैं। आरोपितों से घटना में प्रयुक्त डस्टर कार और वीडियो वायरल करने में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूरे देेश में यह वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मोटर साइकिल पर बिना हेलमेट के चल रहे वर्दीधारियों को कार सवार युवक गाली देते और नए मोटर वाहन कानून पर आक्रोश जताते नजर आए थे।

सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया कि सात सितंबर की रात दो होमगार्ड जवान गोरखनाथ से बाइक से घर जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। धर्मशाला चौराहे के पास डस्टर कार सवार युवकों ने उन्हें रोका और हेलमेट न लगाने पर गाली देनी शुरू कर दी। होमगार्ड जवान आगे बढ़े तो कार सवार उनके समानांतर चलते हुए गाली देते रहे और इसका वीडियो बनाते रहे। बाद में उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दर्ज हुआ था मुकदमा

10 सितंबर को गोरखनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। इस बीच नेपाल भागने की सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने स्प्रिंगर तिराहे के पास मिर्जापुर, गोरखनाथ के पचपेड़वा मोहल्ले के रवि सोनकर और थाना गोरखनाथ के रामनगर कालोनी निवासी तनय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। जबकि जाहिदाबाद गोरखनाथ निवासी श्याम साहनी व आशीष साहनी और मिर्जापुर गोरखनाथ के रामनगर कालोनी निवासी अफजल उर्फ कक्कू फरार हैं।

Next Story
Share it