Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ के अधिवक्ता ने विदेश में लहराया परचम, 14 को दुबई में मिलेगा सम्मान

लखनऊ के अधिवक्ता ने विदेश में लहराया परचम, 14 को दुबई में मिलेगा सम्मान
X

लखनऊ के मूल निवासी अधिवक्ता को दुबई में 14 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाएगा। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में जश्न का माहौल है। केजीएमयू के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गुरमीत सिंह के बेटे अधिवक्ता हरजोत सिंह ने दुनियाभर में नाम रोशन किया है।

इन दिनों इनका परिवार मोती नगर में रहता है। हरजोत सिंह के भाई डॉ. अमरजोत सिंह डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्जरी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। डॉ. अमरजोत सिंह ने बताया कि भाई हरजोत शुरुआती दौर से ही मानवाधिकार को लेकर गंभीर रहे हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी ऑनर्स की डिग्री हासिल करने के बाद इंग्लैंड चले गए।

वहां बर्लिंग्टन यूनिवर्सिटी से सोलिस्टर का कोर्स किया। इसके बाद ब्रिटेन में ट्विनवुड ला प्रैक्टिस फर्म बनाई। उनकी फर्म ज्यादातर सरकारी मामलों को लेती है। इसके अलावा मानवाधिकार से जुड़े विभिन्न केस लेती है। दुबई में आयोजित समारोह के बारे में दो दिन पहले बात किया था।

उन्होंने डॉ. गुरमीत सिंह व परिवार के अन्य लोगों का आभार भी जताया है। उन्हें यह सम्मान मिलने पर पूरा परिवार खुश है।

Next Story
Share it