Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

झारखंड को मिला नया विधानसभा भवन, पीएम मोदी ने किसानों-दुकानदारों के लिए शुरू की पेंशन योजनाएं

झारखंड को मिला नया विधानसभा भवन, पीएम मोदी ने किसानों-दुकानदारों के लिए शुरू की पेंशन योजनाएं
X

रांची, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुप्रतीक्षित झारखंड का नया विधानसभा भवन राज्‍य को सौंप दिया है। अलग राज्‍य बनने के 19 साल बाद अब झारखंड को अपना भव्‍य विधानसभा मिला है। प्रधानमंत्री ने स्‍पीकर दिनेश उरांव, राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू और मुख्‍यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री धुर्वा के प्रभात तारा मैदान रवाना हुए। यहां वे देश को एक साथ तीन बड़ी योजनाओं की सौगात देने पहुंचे हैं। पीएम साहिबगंज बंदरगाह का भी उद्घाटन कर रहे हैं।

इधर धुर्वा प्रभात तारा मैदान के मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल पर पीएम मोदी को शॉल देकर राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू और पगड़ी भेंट कर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने स्‍वागत किया। कार्यक्रम को केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार संबोधित कर रहे हैं। उन्‍हाेंने कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं। इसमें हमने नए भारत के निर्माण की परिकल्‍पना को साकार किया है। हम 2014 से ही अनवरत देश सेवा में लगे हैं। मार्च में ही श्रमिकों के लिए मानधन योजना शुरू की गई है। संतोष गंगवार ने कहा कि व्‍यापारियों और छोटे दुकानदार के जीवन को गरिमापूर्ण बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। इसलिए कहा जाता है कि मोदी है तो मुमकिन है। श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्‍छाशक्ति है कि सबके लिए पेंशन की सुविधा शुरू की जा रही है।

इससे पहले पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे हैं। यहां राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू और मुख्‍यमंत्री रघुवर दास समेत तमाम भाजपा नेताओं ने उनकी गर्मजोशी से आगवानी की। इसके बाद पीएम का काफिला एयरपोर्ट से विधानसभा भवन के लिए निकल गया है। पीएम आज यहां बिरसा की धरती से एक बार फिर केंद्र की तीन महत्‍वाकांक्षी योजनाओं का देशभर में शुभारंभ कर रहे हैं।

Next Story
Share it